बिहार में बक्सर जिला पुलिस लाइन में कार्यरत एक हवलदार ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बक्सर जिला पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि रामबली प्रसाद ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्रसाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का निवासी था और जिला पुलिस बल में हवलदार के रूप में कार्यरत था।
सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें