बिहार में दूध होगा मंहगा, बढ़ेंगे दाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 अप्रैल 2012

बिहार में दूध होगा मंहगा, बढ़ेंगे दाम


महंगाई की मार झेल रहे बिहारवासियों को अब दूध भी ऊंचे दाम पर मिलेगा। बिहार में अब दूध दो रुपये अधिक मूल्य में मिलेगा। यह बढ़ी कीमत 14 अप्रैल से लागू होगी। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दुग्ध उत्पादन लागत मूल्य में वृद्धि की मांग के मद्देनजर दुग्ध उत्पादों की दर में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि सभी तरह के दूध पर मूल्य बढ़ाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से बढ़ी दरें लागू हो जायेंगी। सूत्रों के अनुसार करीब दो वषरें में सुधा ब्रांड के विभिन्न प्रकार के दूध की कीमतों में साढ़े सात रुपये की वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कुछ दिन पूर्व ही सुधा दूध की कीमत में वृद्धि होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती गई तो कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं: