विलासराव देशमुख के इस्तीफे की मांग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

विलासराव देशमुख के इस्तीफे की मांग.


महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री रहते फिल्म निर्माता सुभाष घई को जमीन आवंटित करने पर केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खिंचाई किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उनके इस्तीफे की मांग की। 

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि फिल्म अकादमी के लिए घई को मुम्बई के गोरेगांव में आवंटित 20 एकड़ भूमि की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। न्यायालय ने भूमि का आवंटन रद्द करने वाले बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली घई की मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड की अपील खारिज कर दी। 

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, ''देशमुख ने जिस तरीके से घई को भूमि आवंटित की, उसे उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। अब देशमुख को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है..उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा देशमुख से उनके इस्तीफे की मांग करती है। यदि वह इस्तीफा नहीं देते तो प्रधानमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए।''

कोई टिप्पणी नहीं: