सोमवार शाम एक स्कूली छात्र का अपहरण बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर थाना अंतर्गत एक गुरुद्वारे के पास से अज्ञात अपराधियों ने फिरौती के लिए किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुनानक खालसा स्कूल के 12 वर्षीय छात्र आदित्य राज का स्कूल से लौटते वक्त अज्ञात अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। किशोर के पिता राजकमल को फोन कर अज्ञात अपहर्ताओं ने कल रात 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की। उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं के चंगुल से किशोर को सकुशल मुक्त कराने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की छानबीन चल रही है। पुलिस इस संबंध में फोन काल रिकार्ड खंगाल रही है और टावर की स्थिति का पता लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें