बिहार के जमुई जिले के चकाई थाने में तैनात बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक हवलदार ने शुक्रवार की रात अपने ही हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जमुई के पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार बीएमपी का हवलदार रामायण सिंह चकाई थाने में रात को ड्यूटी पर तैनात था और उसने इसी दौरान अपने ही हथियार से खुद को सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
उपाधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें