रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की शनिवार को पटना में अंत्येष्टि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आरा-पटना सड़क मार्ग पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर की कार पर पथराव की खबर है और इस घटना के लिए ब्रह्मेश्वर मुखिया समर्थकों पर आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, इस हमले के दौरान किसी के घायल या किसी तरह के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
मुखिया के परिजनों के मुताबिक, पटना के गंगा नदी के बांसघाट पर शाम तीन बजे मुखिया की अंत्येष्टि का कार्यक्रम है। सुबह नौ बजे आरा स्थित उनके आवास से शव यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना के लिए रवाना हो चुकी है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं।
पटना के एसपी (नगर) किम ने बताया कि शव यात्रा के दौरान हर कदम पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। अंत्येष्टि को लेकर पटना में आने वाली भीड़ को देखते हुए सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने आरा में उनके आवास के कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्या से आक्रोशित लोगों ने पूरे आरा में प्रदर्शन किए। कई वाहनों को फूंक दिया गया तथा कई सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया। उत्तेजित लोगों को शांत कराने के लिए प्रशासन द्वारा आरा में धारा 144 लागू कर दी गई और पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें