बीईएमएल ने जनरल वीके सिंह की सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त के एक दिन बाद शुक्रवार को उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजकर टाट्रा ट्रक मुद्दे पर उसके खिलाफ लगाये गए आरोपों को गलत बताया। कंपनी ने कहा कि सारे आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं।
बीईएमएल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी आर एस नटराजन ने कहा कि कानूनी नोटिस शुक्रवार को भेजी गई। कंपनी ने सिंह से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो हम जनरल वी के सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं। जनरल सिंह ने आरोप लगाया था कि एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने 600 टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी प्रदान करने के लिए उन्हें 14 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें