राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बिहार में अपनी परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत आगामी 19 सितंबर से करेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से बेगूसराय जिले से होगी.
लालू यादव 20 सितंबर को खगड़िया, 21 सितंबर को भागलपुर, 22 सितंबर को मुंगेर और 23 सितंबर को लखीसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान राजद सुप्रीमो राज्य में कथित भ्रष्टाचार, शिक्षा के बिगड़ते हालात, कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, पुलिस के कथित जुल्म के मुद्दों को जनता के समक्ष उठायेंगे
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें