आने वाले पूर्व-त्योहारों को देखते हुए पटना-आनंद विहार के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाने का फैसला किया गया है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पटना-आनंद विहार के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन (02393/02394) को सप्ताह में छह दिन चलाने का फैसला किया है. बिहार
फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलायी जा रही थी. सीपीआरओ ने बताया कि 02393 पटना-आनन्द बिहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल सात सितम्बर से 31 दिसम्बर तक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में पटना से आनन्द बिहार के लिए जायेगी.
इसी तरह आनन्द बिहार टर्मिनल से चलकर पटना आने वाली 02394 आनन्द बिहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट स्पेशल आठ सितम्बर से एक जनवरी 2013 तक बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में आनन्द बिहार से पटना के लिए खुलेगी.
उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पटना से रात आठ बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर रुकते हुए दोपहर 12 बजे आनन्द बिहार टर्मिनल पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन आनन्द बिहार टर्मिनल से शाम 06:35 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास और एसी सेकंड क्लास के एक-एक, एसी र्थड क्लास के पांच, स्लीपर क्लास के 12 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 21 कोच लगाये गये हैं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें