आज मदिरा दुकानें बंद रहेंगी
छतरपुर, 02 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर राज्य शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले में भी समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों को पूर्णतः बंद रखने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त, श्री पी एल राकेश द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने अपने मातहत स्टॉफ को प्रभार क्षेत्रों में शुष्क दिवस के दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रखवाने एवं अवैध मदिरा का विक्रय न हो, यह सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं।
--------------------------------------
18 निःशक्तजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
छतरपुर, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदन-पत्रों के आधार 18 हितग्राहियों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है। उक्त राशि 06 वर्ष से अधिक उम्र के बहुविकलांग व मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को माह सितम्बर 2012 से 5 सौ रूपये प्रतिमाह के मान से प्रदान की जायेगी। सहायता राशि से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों में जनपद पंचायत बिजावर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नदगांयखुर्द के 41 वर्षीय नत्थू तनय किलकाई साहू, ग्राम पंचायत गुलगंज के 18 वर्षीय रहीस साई तनय उम्मी साई, ग्राम पंचायत पाटन के 40 वर्षीय बालो तनय लब्बू अहिरवार एवं ग्राम पंचायत वेरखेरी के 17 वर्षीय अखलेश तनय रज्जू अहिरवार शामिल हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत टटम के 10 वर्षीय देवीदीन तनय थुवना अहिरवार एवं ग्राम पंचायत गुदारा के 48 वर्षीय अर्जुन सिंह तनय दुर्ग सिंह शामिल हैं। जनपद पंचायत बारीगढ़ के तहत ग्राम पंचायत घटहरी की 08 वर्षीया कु0 रानी प्रजापति पुत्री रमेश प्रजापति, ग्राम चुरारा के क्रमशः 15 एवं 40 वर्षीय रविंद्र तनय हरिप्रसाद शुक्ला व मेवा तनय वौरा केवट लाभांवित हुये हैं। छतरपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गहरवार के 20 वर्षीय छोटू तनय प्रभा अहिरवार, जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत बरेठी की 07 वर्षीया कु0 गोल्डी मिश्रा पुत्री कमलेश मिश्रा, ग्राम पंचायत भैरा की 09 वर्षीया गुड्डो पुत्री जोधन यादव शामिल हैं। जनपद पंचायत लवकुशनगर के तहत ग्राम पंचायत व्यासबदौरा की 12 वर्षीया कु0 पूजा देवी पुत्री धनराज पाण्डेय, 14 वर्षीया कु0 मुन्नी देवी पुत्री रामदेवक यादव, 08 वर्षीया कु0 शीला देवी पुत्री हरप्रसाद कोरी एवं ग्राम पंचायत पंचमनगर की 20 वर्षीया कु0 विमला पुत्री कालू साहू शामिल हैं।
-------------------------------------------
त्योहारों के अवसर पर हथकरघा वस्त्रों पर 20 प्रतिशत् की छूट रहेगी
छतरपुर, आगामी त्योहारों गांधी जयंती, दशहरा एवं दीपावली के अवसर पर म0प्र0 राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी संघ द्वारा हथकरघा वस्त्रों की खरीददारी पर 20 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत रूपमती म0प्र0 के हैंडलूम के वस्त्रों की बिक्री पर उक्त छूट सभी ग्राहकों को प्रदान की जायेगी। त्योहारों को ध्यान में रखकर बिक्री केंद्रों में समस्त प्रकार का नया स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा चादर, लुंगी, तौलिया, रजाई कव्हर, पर्दा नये स्टॉक में उपलब्ध है। रूपमती हैंडलूम के स्थानीय प्रबंधक के के जैन ने ग्राहकों से प्रदान की जा रही 20 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिक्री केंद्र अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि म0प्र0 शासन भंडार क्रय नियमों के तहत यह संघ शासकीय प्रदाय हेतु अधिकृत शासकीय उपक्रम है।
-----------------------------------------------
जनजागरण शिविर का आयोजन आज गौरिहार में
छतरपुर, गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को जिले के बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौरिहार में अस्पृश्यता निवारण के लिये सद्भावना एवं जनजागरण शिविर वर्ष 2012-13 का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खजुराहो सांसद श्री जीतेंद्र सिंह बुंदेला शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदला विधायक श्री रामदयाल अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी एवं जनपद पंचायत बारीगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला यादव शामिल रहेंगी।
शिविर प्रातः 09 बजे से राष्ट्रगीत एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन से शुरू होगा। 10 बजे से भाषण प्रतियोगिता एवं दोपहर 01 बजे सहभोज की व्यवस्था की गयी है। शिविर में दोपहर 02 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा अनु0 जाति/जनजाति के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देने के पश्चात् दोपहर 03 बजे से कलापथक दल द्वारा गीत, संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी। सायं 04 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पश्चात् 05ः30 बजे शिविर का समापन होगा।
कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने एवं अनु0 जाति/जनजाति के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवंटन व व्यय तथा उपलब्धियों की जानकारी सहित शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। जिला संयोजक, आजाक श्री आर पी भद्रसेन द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्वानों एवं पत्रकारों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी है।
------------------------------------------------------
शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रमण कर देखें स्कूलों की व्यवस्थायें: कलेक्टर
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
छतरपुर, जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। इसके लिये जनशिक्षकों को प्रत्येक 03 दिन में अपने क्षेत्र की शालाओं में निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। ये जनशिक्षक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण, रसोइयों को मानदेय भुगतान, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, निःशुल्क गणवेश, पाठयपुस्तक एवं साइकिल वितरण के साथ-साथ स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इन पर नजर रखने एवं स्कूलों की व्यवस्थायें देखने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र स्वयं दौरा करें एवं अपनी टीम को भी इस हेतु निर्देशित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि जिले में जनभागीदारी की राशि से बड़े विकास कार्य कराये जाना सुनिश्चित् करायें। इसमें सांसद एवं विधायक निधि से प्राप्त राशि का भी उपयोग सुनिश्चित् करें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसके तहत प्रत्येक पदाविहित अधिकारी जनता को समय-सीमा में सेवायें देना सुनिश्चित् करे। उन्होंने कहा कि अधिनियम के क्रियान्वयन को गंभीरता से लेते हुये पदाविहित अधिकारी अपने कम्प्यूटर सिस्टम पर लंबित आवेदनों को समय-सीमा में देखकर उनका निराकरण करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि हरपालपुर में बिना मान्यता के चल रहे आवासीय छात्रावासों के विद्यालयों की मान्यता शीघ्र ही निरस्त करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को रिक्त पदों की जानकारी अपडेट कर हर माह ऑनलाईन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के लंबित आवेदनों का निराकरण अधिकारी शीघ्रता से करना सुनिश्चित् करें।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि अक्टूबर माह के तृतीय सप्ताह से जिले में विकासखण्डस्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की तैयारी विभागों द्वारा अभी से ही प्रारंभ कर दी जाये। उन्होंने अवगत कराया कि 03 अक्टूबर को समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, एडीएम श्री जे के श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री आर के बोहत, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-05/1079/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।
--------------------------------------------
वृद्धजनों की सेवा में लगायें अपना जीवन: कलेक्टर
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन सम्पन्न
छतरपुर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर के अवसर पर स्थानीय डॉ. अंबेडकर भवन परिसर में हेल्थ केयर फॉर सीनियर सिटीजन दिवस का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल, नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री परम लाल अग्रवाल, समाजसेविका श्रीमती गायत्री देवी परमार, श्रीमती मालती श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, उप संचालक, सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के प्रकरणों के निराकरण की भी व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर उन्हें माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि प्राचीन समय में संयुक्त परिवार में वृद्धजन अधिक खुश रहते थे। आजकल छोटे परिवार होने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले रिश्तेदार, समाज एवं पूरा गांव भी वृद्धों की सेवा में तत्पर रहता था। हमें भी वृद्धजनों में अपना भविष्य देखते हुये अपना जीवन उनकी सेवा में लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी को एक दिन वृद्ध होना है, इसलिये उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रखना चाहिये। हमें वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ उठाना चाहिये। वे हमारी संस्कृति एवं अनुभव का सो्रत हैं। उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक सभी वृद्धजनों के प्रति आदर भाव प्रकट करते हुये कार्यक्रम में पधारकर उसे सफल बनाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
इसके पूर्व बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में वरिष्ठजनों एवं युवाओं के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया। अतिथियों ने सौ वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं अन्य वृद्धजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
-------------------------------------------------
प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया साइकिल रैली का समापन
छतरपुर, बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत टीकमगढ़ जिले के ओरछा से 27 सितम्बर को शुरू हुयी साइकिल रैली का समापन 30 सितम्बर को खजुराहों में जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरिशंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य एवं खजुराहो सांसद श्री जीतेंद्र सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोहर अगनानी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सत्यप्रसाद एवं जिला कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
साइकिल रैली में ग्रीन प्लेनेट बाइसिकिल राइडर एसोसियेशन, भोपाल के 50 उत्साही साइकिल सवारों ने बेटी है तो कल है के नारों के साथ बेटी बचाओ अभियान की अलख जगाई। साइकिल यात्रा के समापन के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री खटीक ने ग्राम खैरी से खजुराहो तक यात्रा के दल के साथ स्वयं साइकिल चलायी। समापन समारोह में श्री खटीक ने कहा कि प्रदेश के बेटियों की पूर्ण सुरक्षा व राज्य में घट रहे लिंगानुपात को रोकने के लिये मुख्यमंत्री के आह््वान पर पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से ही साइकिल यात्रायें निकालकर जनजागरण का प्रयास किया गया है। श्री खटीक ने अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना की, एवं राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
समापन कार्यक्रम को कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेटियों का पैर पूजन, बेटी दम्पत्ति सम्मान एवं एनएससी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। अंत में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
-07/1081/देवेन्द्र सिंह/फोटो क्रमांक 03 एवं 04 संलग्न है।
----------------------------------------
मां पर केंद्रित प्रदर्शनी का आयोजन आज
छतरपुर, कवि अनिल गोयल की कविताओं पर आधारित मां भाव यात्रा शीर्षक पर केंद्रित कविता पोस्टर प्रदर्शनी का गांधी स्मारक भवन में 02 एवं 03 अक्टूबर को आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से लगायी जा रही है। प्रदर्शनी के माध्यम से मां के प्रति बदलते रवैये से दर्शकों को कड़वी सच्चाई का अहसास कराने की कोशिश की जायेगी। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने आम जनता से प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें