पंचायतों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार होगी
छतरपुर, मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा म0प्र0 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 09 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये ऐसी पंचायतों, जिनका कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2012 तक समाप्त हो रहा है अथवा नवगठित पंचायतों सहित 30 सितम्बर 2012 तक रिक्त पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद की पूर्ति हेतु निर्वाचन/उप निर्वाचन कराया जायेगा। इसी क्रम में 01 जनवरी 2012 की स्थिति में संबंधित पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिये कार्यक्रम जारी किया गया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं उनका प्रशिक्षण 08 अक्टूबर से शुरू होगा। प्रारंभिक मतदाता सूची 15 अक्टूबर तक तैयार कर ली जायेगी। मतदाता सूची का मुद्रण व प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन पश्चात् निरीक्षण हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनता को 25 अक्टूबर तक जानकारी दी जायेगी।
01 नवंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर 12 नवंबर तक प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख 17 नवंबर तय की गयी है। 19 नवंबर से ग्राम पंचायत वार अनुपूरक सूचियां तैयार कर 21 नवंबर तक मुद्रण कराने के पश्चात् 22 नवंबर को जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। अंतिम मतदाता सूची विक्रय हेतु 23 नवंबर को उपलब्ध करा दी जावेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी के पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरपंच के 02 एवं पंच के 07 पदों के लिये निर्वाचन होना है। राजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीरा व गौरिहार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार की जायेगी।
इसी प्रकार पंच पद हेतु राजनगर जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत बमीठा के वार्ड क्रमांक 18, गौरिहार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत घटरा के वार्ड क्रमांक 12 व चितहरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 04, जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत पुतरया ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 04, बकस्वाहा ग्राम पंचायत के अंतर्गत निवार ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 तथा लवकुशनगर ग्राम पंचायत के तहत ग्राम पंचायत मिड़का के वार्ड क्रमांक 11 व बैरगियापुखरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 में रिक्त पंच पद के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार की जायेगी।
-------------------------------------------------
स्पर्श अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जारी
छतरपुर, स्पर्श अभियान योजना के अंतर्गत निःशक्तजनों के कल्याण हेतु चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित निःशक्तजनों का चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा डाक्टरी परीक्षण कर उन्हें करेक्टिव सर्जरी हेतु चिन्हित करने के अलावा सहायक उपकरण व निःशक्तता प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत शुक्रवार को जनपद पंचायत, नौगांव में स्पर्श शिविर का आयोजन किया गया।
उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा नौगांव में 35 दृष्टिबाधित, 169 अस्थिबाधित, 47 श्रवणबाधित व 63 मानसिक मंद निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुल 305 निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये गये।
श्री बघेल ने बताया कि सोमवार, 08 अक्टूबर को स्पर्श शिविर का आयोजन जनपद पंचायत, बिजावर में किया जायेगा। जिसमें डॉ. सतीश चौबे, डॉ. बी एम खरे, डॉ. अंकुर खरे एवं डॉ. छत्रपाल प्रजापति द्वारा मेडिकल बोर्ड के सदस्य के रूप में अपनी सेवायें दी जायेंगी। शिविर स्थल पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित रहकर पात्र निःशक्तजनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा।
------------------------------------------------
बैठक का आयोजन 08 को
छतरपुर/06 अक्टूबर/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जिले के समस्त बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों की बैठक का आयोजन 08 अक्टूबर को किया गया है। बैठक टी0एल0 बैठक के पश्चात् शुरू होगी। बैठक के एजेंडे में अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को परिवारवार दी जाने वाली सहायता के प्रस्ताव सहित सूची व पूर्ण/अपूर्ण आंगनवाडी भवनों की जानकारी शामिल है।
इसके अलावा अक्टूबर 2011 से सितम्बर 2012 तक की अवधि में अति कम वजन के बच्चों की तुलनात्मक जानकारी, एम.पी.आर. प्रविष्टि पूर्णता प्रमाण पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के लिये वर्षवार नवीनीकरण प्रकरणों के लिए वर्तमान त्रैमास में आवश्यक राशि की मांग, घरेलू हिंसा न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी सहित अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम एवं दौरा दैनंदिनी का एजेंडा शामिल है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी द्वारा समस्त परियोजना अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें