सरोद वादक अमजद अली खान और नृत्यांगना पद्मा सुब्रहमण्यम सहित कला जगत की 11 दिग्गज हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रदान की जाएगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नौ अक्टूबर को यहां एक समारोह में कलाकारों को फेलोशिप प्रदान करेंगे।
खान और सुब्रहमण्यम के अलावा अकादमी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले अन्य कलाकार- मुकुंद लथ, हरिप्रसाद चौरसिया, शिवकुमार शर्मा, उमयालपुरम काशीविश्वनाथ शिवरमन, मोहन चंद्रशेखरन, राजकुमार सिंह, जीत सिंह, कलमानंदलम गोपी, चंद्रशेखर बसवानेप्पा कंबारा और हेस्नम कन्हाईलाल हैं।
कलाकारों को तीन लाख रुपए की राशि के अलावा अंगवस्त्रम और एक ताम्रपत्र प्रदान किया जाएगा। अकादमी की फेलोशिप एक खास समय में कुछ संख्या में ही प्रदान की जाती है। फिलहाल संगीत नाटक अकादमी के 40 जीवित फेलो हैं। श्रीवत्स गोस्वामी को 'ओवरऑल कंट्रीब्यूशन एंड स्कॉलरशिप टू परफॉर्मिंग आर्ट्स' के लिए 2011 का अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा।
अलकनंदन (रंगमंच निर्देशन) और सुंदरी कृष्णालाल श्रीधरानी (समग्र योगदान) को भी 2011 के अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था। उनके निधन के कारण उन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें