केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ, वाराणसी, मंगलोर, तिरुचिरापल्ली तथा कोयंबटूर हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का दर्जा दिये जाने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये सभी हवाईअड्डे मध्यम से लंबी दूरी वाले विमानों के परिचालन में सक्षम हैं और रात्रि परिचालन की सुविधाओं से भी युक्त हैं।
चिदंबरम ने कहा कि हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नत बनाया गया है और इस घोषणा से घरेलू या अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह संबंधित क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मददगार होगा। नागर विमानन मंत्रालय ने लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा, लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा -वाराणसी, मंगलोर, तिरुचिरापल्ली तथा कोयंबटूर हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा दिये जाने का प्रस्ताव किया था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें