केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस डीलरों के कमीशन वृद्धि करने के फैसले के बाद प्रति रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में 11.42 रुपये की वृद्धि हुई। पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार को डीलरों के कमीशन को प्रति सिलेंडर 25.83 रुपये से बढ़ाकर 37.25 रुपये देने का फैसला किया। इस फैसले के बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं को छूट वाले सिलेंडर के लिए 399 रुपये की जगह 410.42 रुपये देने पड़ेंगे।
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रति कनेक्शन साल में छूट वाले छह सिलेंडर देने का निर्णय लिया था। बिना छूट वाले सिलेंडर पर कमीशन 12.17 रुपये बढ़कर 38 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसके बाद बिना छूट वाले सिलेंडर की कीमत 883.50 रुपये से 921.50 रुपये के बीच होगी। इसबीच पेट्रोल पम्प डीलर कीमतों में उतार चढ़ाव, बिजली की दरों एवं ढुलाई लागत में वृद्धि को देखते हुए डीजल पर कमीशन से 42 पैसे से 67 पैसे करने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें