बिहार के अरवल जिले के बैदराबाद क्षेत्र में गुरुवार की रात एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया और सड़क किनारे एक घर में घुस गया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अरवल के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि बैदराबाद बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए एक घर में घुस गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अरवल के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां से उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इधर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंक दिया और हंगामा कर रहे हैं। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में ट्रक ने 15 से 20 लोगों को कुचला है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें