संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले को सिर्फ शासन व्यवस्था की ही नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही अपनाने की भी जरूरत है। सिब्बल ने इंडिया इंटरनेट गवर्नेस सम्मेलन (आईआईजीसी-2012) का उद्घाटन करते हुए कहा, "उपयोगकर्ता को अपनी राय रखने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन उसी समय उसे जो कुछ भी कहा जा रहा है उसके प्रति जवाबदेह भी होना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "इंटरनेट के प्रबंधन के लिए सरकार, कारोबार, सामाजिक संस्थाओं में आम सहमति होनी चाहिए।" दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर एंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इंटरनेट सोसायटी कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें