गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जबर्दस्त जीत होगी। समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' से बातचीत में मोदी ने गुजरात के विकास की तुलना अन्य राज्यों से करने अौर राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने पर रसोई गैस की उपलब्धता बढ़ाने का दावा करने पर सोनिया की आलोचना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा बेहतर प्रदर्शन विकास, सिंचाई, शांति, एकता और भाईचारे के क्षेत्र में देखा जा सकता है।" निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के अगले दिन, कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसम्बर में होगा, मोदी ने कहा, "यही कारण है कि गुजरात के लोग एक बार फिर भाजपा को जबर्दस्त बहुमत से जिताएंगे।" उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस को मटियामेट कर देंगे।"
भाजपा शासित दूसरा राज्य है हिमाचल प्रदेश जहां विधानसभा चुनाव नवम्बर में होगा। मोदी ने कहा कि वह गुजरात में सोनिया के चुनाव प्रचार से बेफिक्र हैं। नेहरू-गांधी वंश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है..हम परिवारवाद में विश्वास नहीं करते।"
भाजपा को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस में नेतृत्व स्तर पर कोई नेता नहीं है। राजकोट में बुधवार को हुई सोनिया की रैली के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने रेखांकित किया कि कांग्रेस छोटा उदरपुर में पिछला चुनाव बुरी तरह हार गई थी। वहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने मतदादाताओं को सम्बोधित किया था।
उन्होंने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा, "सोनिया जनजातियों की उपेक्षा कर राजकोट चली गईं।" मोदी ने गुजरात को कुछ अन्य राज्यों की तुलना में गरीब बताने के लिए सोनिया पर प्रहार किया और कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसा नहीं करना चाहिए।" उन्होंने कहा कि सोनिया के दावों के विपरीत, गुजरात के 300 गांवों में सात लाख परिवारों को पाइपों के जरिए पहुंचने वाली रसोई गैस के कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं। वह चाहते थे कि और 20 लाख लोगों को यह सुविधा दी जाए।
उन्होंने कहा, "लेकिन दिल्ली में बैठे संकीर्ण मानसिकता वाले नेताओं ने मुझे पाइप लाइन बिछवाने से रोक दिया..दुख की बात है कि यह सोनिया को मालूम नहीं है।" यह पूछे जाने पर कि गुजरात में भाजपा को भारी जीत मिलने पर क्या वह पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका निभाएंगे, उन्होंने कहा, "क्या गुजरात की सेवा भारत माता की सेवा नहीं है?"
मोदी ने उपचार के लिए विदेश दौरा करने पर सोनिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "हम यहां पाकिस्तान के मरीजों का इलाज करते हैं, क्या यहां सोनियाजी का इलाज नहीं हो सकता?" सोनिया के इलाज पर भारी खर्च किए जाने को लेकर अपनी टिप्पणी के लिए उन्होंने माफी मांगने से इंकार किया। उन्होंने सवाल किया, "क्या मीडिया में आई खबरों पर जवाब मांगना गलत है?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें