कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक महिला के घर प्रतिबंधित दवा की खोज में गई पुलिस पर महिला को बुरी तरह पीटने का आरोप है, जिससे उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में रविवार को तीन पुलिस कर्मियों और महिला के दामाद को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीन पुलिस कर्मियों और महिला के दामाद को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।"
अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में अहलान गडूल गांव के लोगों ने कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से 65 वर्षीया मुक्ति की मौत को लेकर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया था। महिला के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान उसे बुरी तरह पीटा गया था, जिसके बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। बाद में उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने महिला के दामाद द्वारा दी गई गलत सूचना के आधार पर छापेमारी की। उनका कहना है कि महिला के दामाद से अच्छे सम्बंध नहीं थे और पुलिस के मुखबिर के तौर पर काम करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें