लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रिटेन से अमेरिका को प्रत्यर्पित अबु हमजा और चार अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को शनिवार को अमेरिका की अलग-अलग अदालतों में पेश किया गया, जहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। 'बीबीसी' के अनुसार, हमजा को न्यूयार्क की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे हिरासत में भेजते हुए मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख मंगलवार की निर्धारित की। आतंकवादी घटनाओं के दो अन्य संदिग्ध अदेल अब्दुल बेरी और खालिद अल-फवाज को भी न्यूयार्क की अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों ने खुद को बेगुनाह बताया।
बाबर अहमद और तल्हा अहसान को कनेक्टिकट की अदालत में पेश किया गया। उन्होंने भी खुद को निर्दोष बताया। हमजा पर अमेरिका में लोगों को बंधक बनाने, आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने तथा अफगानिस्तान में जेहाद छेड़ने का आरोप है। वहीं, अल-फवाज और बेरी पर लंदन में रहकर मारे जा चुके अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के सहयोगी के तौर पर काम करने का आरोप है। अहमद पर वर्ष 2004 में अफगानिस्तान और अहसान पर वर्ष 2006 में रूस के चेचन्या में आतंकवाद को समर्थन देने के लिए कनेक्टिकट से एक वेबसाइट का इस्तेमाल करने का आरोप है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें