नेपाल की सीमा से लगे बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड थाना क्षेत्र से शनिवार को पुलिस दस क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एक ट्रक पर नेपाल से गांजा लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी आधार पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
नायक ने बताया कि इसी टीम ने शिकारपुर और मैनाटांड की पुलिस के सहयोग से संयुक्त रुप से छापेमारी कर विरुआ नदी के निकट एक ट्रक पर लदे दस क्विंटल नेपाली गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मौके पर से दो तस्कर झोटिल यादव और पंडित यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त गांजे का मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें