गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.


नेपाल की सीमा से लगे बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड थाना क्षेत्र से शनिवार को पुलिस दस क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एक ट्रक पर नेपाल से गांजा लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी आधार पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

नायक ने बताया कि इसी टीम ने शिकारपुर और मैनाटांड की पुलिस के सहयोग से संयुक्त रुप से छापेमारी कर विरुआ नदी के निकट एक ट्रक पर लदे दस क्विंटल नेपाली गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मौके पर से दो तस्कर झोटिल यादव और पंडित यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त गांजे का मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं: