भारतीय क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। उसे अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका पर मंगलवार को जारी अंतिम ग्रुप मुकाबले में 31 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। भारत ने पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़कर अंतिम चार दौर में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका को 121 रनों पर सीमित करना था।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फाफ डुप्लेसिस के शानदार 65 रनों की बदौलत यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह ग्रुप-2 से आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गए। पाकिस्तान ने मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 32 रनों से पराजित कर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। ग्रुप-1 से श्रीलंका और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें