पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी के कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. जरदारी के बयान के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान यात्रा टल सकती है.
मनमोहन सिंह इस साल के आखिरी में पाकिस्तान जाने वाले थे. जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर संयुक्त राष्ट्र की नाकामी का नतीजा है. जरदारी ने जम्मू कश्मीर को 1947 से विवादित बता दिया. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने संयुक्त राष्ट्र के आम अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के बारे में भारत की नीति हमेशा एक जैसी रही है और पूरी दुनिया इसे जानती है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें