बिहार के रोहतास जिले के किला मध्य विद्यालय में दोपहर का विषाक्त भोजन खाने से नौ बच्चे बीमार हो गए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र बहादुर माथुर ने बताया कि बीमार बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि बीमार बच्चों में आठ लड़के और एक लड़की शामिल हैं जिसमें से दो की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया जा रहा है.
माथुर ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि दोपहर के भोजन में छिपकिली गिर जाने से यह विषाक्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें