बिहार के सीवान जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने अपने कुछ मित्रों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर कथित रूप से अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार महुअल गांव के आजाद हुसैन की उसके ही सगे भाई मकबूल हुसैन ने अपने कुछ मित्रों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हसनगंज के थाना प्रभारी कामख्या नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें मकबूल सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का लगता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें