नीतीश की अधिकार यात्रा चुनावी हथकंडा : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

नीतीश की अधिकार यात्रा चुनावी हथकंडा : लालू


 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा चुनावी हथकंडा है, न कि विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए है। विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान खगड़िया में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए लालू ने कहा कि नीतीश सरकार अनुबंध पर थी और अब अनुबंध समाप्त हो गया है, इसलिए अब इसे जाना होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश विशेष राज्य के दर्जे को लेकर झूठ बोल रहे हैं। 


लालू ने कहा कि जब नीतीश राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन में केंद्रीय मंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन सरकार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने दिया। लालू ने खगड़िया में मुख्यमंत्री की अधिकार यात्रा के दौरान 27 सितम्बर को हुए उपद्रव को लेकर कहा कि इस उपद्रव से राजद को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सभा में उत्पात मचाने वाले जनता दल-युनाइटेड के ही विक्षुब्ध गुट के लोग थे। 


उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव में राजद सत्ता में आता है तो अनुबंध पर कार्यरत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा। लालू ने खगड़िया के सन्हौली जाकर अनुबंधित शिक्षक मनीश कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की। 27 सितम्बर को अधिकार यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में मनीश को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: