दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 हमले के मुख्य संदिग्ध अबु जुंदाल को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे तिहाड़ जेल ले जाया गया है।
जुंदाल को भारत में आतंकवादी विस्फोट करने की साजिश के मामले में तीस हजारी अदालत में पेश किया गया था। नासिक की अदालत ने 3 अक्टूबर को आदेश दिया था कि महाराष्ट्र की पुलिस की हिरासत में मौजूद लश्करे-तैयबा आतकवादी अबु जुंदाल को दिल्ली की अदालत में 4 अक्टूबर को पेश किया जाए।
राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने अदालत से दरख्वास्त की थी कि उसे आतंकी हमलों की साजिश का पता लगाने के लिए सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ जुंदाल से पूछताछ करने की जरूरत है इसलिए उसे इसकी इजाजत दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें