राहुल की पहल को कश्मीरियों का समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

राहुल की पहल को कश्मीरियों का समर्थन


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा कश्मीर में रोजगार पैदा करने के लिए की गई औद्योगिक निवेश की पहल को यहां के युवाओं का अच्छा-खासा समर्थन प्राप्त हुआ है। औद्योगिक जगत की शीर्ष हस्तियों के दौरे को लेकर मीडिया में किया गया शोरशराबा भले ही स्थानीय युवाओं के उत्साह से उतना मेल न खाया हो, लेकिन कश्मीर विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को दो घंटे से अधिक समय तक चला चर्चा सत्र पूरी तरह सफल रहा। इस सत्र में स्थानीय विद्यार्थियों की अपने भविष्य को लेकर चिंताएं छायी रहीं, क्योंकि विद्यार्थियों की ओर से जो भी प्रश्न पूछे गए वे एक बेहतर भविष्य की उनकी आकांक्षा पर केंद्रित थे।

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि उनकी कम्पनी जल्द ही कश्मीर में 'कश्मीरियों के लिए और कश्मीरियों के द्वारा' इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क करेगी। स्थानीय उद्यमियों के साथ एक अन्य सत्र में, जहां राहुल गांधी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे, टाटा ने एक दूसरा महत्वपूर्ण वादा किया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने देश के कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए कश्मीर में निवेश हेतु न केवल एक खिड़की खोली है, बल्कि पूरा दरवाजा खोल दिया है।"

बजाज ऑटो लिमिटेड के राजीव बजाज ने जहां दिसम्बर में विश्वविद्यालय का दोबारा दौरा करने का वादा किया, वहीं एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि उनका बैंक घाटी में क्रेडिट का प्रवाह सुनिश्चित कराएगा। टीम लीज के मुख्य प्रबंध निदेशक अशोक रेड्डी ने घोषणा की कि उनकी कम्पनी राज्य में उन्नयन केंद्रों के जरिए रोजगार परामर्श और प्लेसमेंट सेवा मुहैया कराएगी। 

राहुल गांधी ने तो कश्मीरियों के साथ कई मील आगे बढ़कर रिश्ता जोड़ लिया। उन्होंने कहा, "मेरा परिवार कश्मीर से सम्बंध रखता है.. मैं भी कश्मीरी हूं।" राहुल ने यह बात जोजिला दर्रे के पार 2,680 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी सुरंग परियोजना की आधारशिला रखे जाने के लिए आयोजित एक समारोह में कही।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री सी.पी. जोशी ने परियोजना की बुनियाद रखी। खास बात यह रही कि गुरुवार से शुरू हुए राहुल के दो दिवसीय दौरे के दौरान अलगाववादियों ने राज्य में किसी बंद का आह्वान नहीं किया। यद्यपि विद्यार्थियों के एक छोटे गुट ने उस समय परिसर में नारेबाजी की जब कश्मीर विश्वविद्यालय के सभागार में विचारोत्तेजक सत्र जारी था। खास बात यह भी रही कि अपने इस दौरे के दौरान राहुल ने राजनीति की कोई बात नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं: