भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की नीतियों की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि सपा सरकार आरोपी आतंकवादियों का हौसला बढ़ाने में लगी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी ने एक बयान जारी कर कहा कि सपा की सरकार वर्ष 2007 के सीरियल बम विस्फोटों के आरोपी आतंकियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने की तैयारी कर रही है। यह पूरी तरह से निंदनीय है।
वाजपेयी ने कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होगा और आतंकियों का हौसला बढ़ेगा। मजहबी वोट बैंक के चक्कर में सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि 23 नवम्बर 2007 में हुए सीरियल बम विस्फोटों में 15 लोगों की जान गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। घटना के बाद पूरे देश में भय का वातावरण बना हुआ था।
वाजपेयी ने कहा कि फैजाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के कचहरी में हुए बम विस्फोट से पूरा प्रदेश दहल गया था और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा आंतकवाद को बढावा देने वाली किसी भी कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेगी और सपा सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सूबे की सपा सरकार ने कहा है कि वर्ष 2007 में हुए बम विस्फोटों में निर्दोष लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें