भाजपा ने रविवार को कहा कि वह संसद में ममता बनर्जी की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी और घोषणा की कि उसके प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला लोकसभा चुनाव के बाद होगा।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि सौ प्रतिशत। हम उनका समर्थन करेंगे.. एक फार्मीला है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद उसने संसद में बहुमत खो दिया है। गडकरी ने पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे पर समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से कहा कि उचित समय पर लोकसभा चुनाव के बाद हम निर्णय करेंगे। हमें थोड़ा और इंतजार करने दीजिये, चुनाव के बाद हमें कितनी सीटें मिलती हैं हम उस आधार पर निर्णय करेंगे कि कौन उम्मीदवार होगा। उन्होंने कहा बहुमत प्राप्त करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य है तथा लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी, हम उस आधार पर बैठकर उम्मीदवारी का निर्णय करेंगे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें