राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और 25 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. समरेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को यहां अपने कार्यालय कक्ष में कहा कि इस समारोह में विभिन्न विषयों के कुल 1298 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मुखर्जी स्वयं अपने हाथों से 25 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे।
सिंह ने बताया कि चौथे दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश की गई है। कुलपति ने बताया कि मंच के आस पास मिथिलांचल की अद्भूत सांस्कृति छटा को दर्शाने का प्रयास किया गया है। इस क्रम में पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर मिथिला पेंटिंग के अलावा सामाचकेवा, राजा सल्हेस दरबार, लोकपर्व मधुश्रवणी एवं छठ की झांकियों का प्रदर्शन किया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने यहां आए थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें