बिहार की 10 लाख छात्रायें होंगी कराटा प्रशिक्षित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 मार्च 2013

बिहार की 10 लाख छात्रायें होंगी कराटा प्रशिक्षित


बिहार में लड़कियों को अब मनचलों से निपटने के लिए सरकार सकूली छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देगी। वर्तमान समय में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के 1500 छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार की योजना है कि अगले वर्ष तक राज्य के 10 लाख छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाए। सरकार का मानना है कि छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए यह एक कारगर प्रयास होगा। सरकार का मकसद है कि छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा किया जा सके तथा उसमें खुद विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित की जा सके। 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) ने नेशनल प्रोग्राम ऑफ एडुकेशन फॉर गर्ल्स एट एलिमेंट्री लेवल (एनपीईजीईएल) के तहत 2014 तक 10 लाख छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है। ये सभी छात्राएं राज्य के 20000 माध्यमिक विद्यालयों से चुनी जाएंगी। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले 150 मध्य विद्यालयों की छह से आठ वर्ग तक की 10-10 छात्राओं का चुनाव कर इन सभी को कराटे का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके बाद इनमें से प्रत्येक विद्यालयों में से सर्वश्रेष्ठ दो-दो छात्राओं का चुनाव किया जाएगा, जो आसपास के विद्यालयों के छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देंगी। 

बीईपीसी के परियोजना निदेशक राहुल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिहार दिवस के उद्घाटन के मौके पर 21 मार्च को कराटे में निपुण 2500 छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि कराटे के प्रशिक्षण से न केवल इन लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा होगा बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: