बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को 95 हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नरकटियागंज स्टेशन के समीप रेलवे केबिन के पास से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभु सहनी को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 95 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सभी नोट एक-एक हजार रुपये के हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जाली नोट का ध्ांधा करने वाला एक गिरोह इन रुपयों को लेकर दिल्ली जाने के फिराक में था। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें