नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 17 मार्च 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 मार्च )


आयशा मेमोरियल गल्र्स स्कूल, लड़कियों की शिक्षा के साथ व्यापार नहीं: इद्रीश

बेतिया/नरकटियागंज (अमानुल हक/अवधेश कुमार शर्मा) जिला बेतिया के बेलदारी लालू नगर में स्थित आयशा मेमोरियल गल्र्स स्कूल के प्रबंधन की एक खास बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। प्रबंध निदेशक अलहाज इद्रीश अंसारी ने कहा कि लोगों को अपनी बेटियों को दुनियावी शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा देनी चाहिए और यह आवश्यक है। इद्रीश अंसारी ने कहा कि हमने बच्चियों के लिए जो काम करने का मंसूबा बनाया है, उसकी तफ्सील से जाँच कर सकते हैं। हमने देश में महिला शिक्षा की हालात को करीब से देखा है और विचार किया कि जिला में ंलड़कियों की शिक्षा के लिए ऐसा काम करना है कि भविष्य में बेतिया और आस पास के इलाके की लड़कियों के लिए एक छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधा मुहैया हो और मुल्क की बेहतरी मुमकीन हो सके। आज के दौर में स्कूल खोलने का मकसद रूपये कमाना हो गया है, हमारी संस्था इस काम को दरकिनार करेगी। मुनाफा कमाने के लिए स्कूल नहीं खोला जा रहा है। दरअसल हमने मुल्क की खिदमत और शिक्षा की बेहतरी के लिए ऐसा कदम उठाया है। स्कूल के हेडमास्टर अलहाज खुशरू आलम ने कहा कि सिलसिला मोहब्बत का टूूटने न देंगे, तालिम हमारा हक है, उसे लूटने न देंगे। उन्होने यह भी कहा कि आज के दौर में शिक्षा को व्यवसायिक शक्ल देकर मुल्क के झंडाबरदारों ने निगहबानों ने मुल्क को देश को खोखला बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। आप सबों का साथ मिला तो हम शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान की पुरानी पहचान को स्थापित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। बैठक का संचालन सफदर  हुसैन ने जबकि सदारत शेख मंसूर आलम ने किया। जिसमें हाजी नेजामुद्दीन अंसारी, जुबैर आलम, मो. हसनैन, सेराजूल साहब, इजहार आलम, म. फजलुर्रहमान, महम्मद इरफान अली, मोहम्मद अशफाक आलम, जहांगीर आलम, डाॅ. जाकिर हुसैन, अनवारूल हक, प्रो.शमसुल हक, नौशाद आलम और शमीम आरा खासतौर पर शामिल हुई।

बच्चे देश के भविष्य है, पढाई के साथ खेल-कूद आवश्यक: डीएम

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) समेकित थरूहट विकास अभिकरण अन्तर्गत विŸाीय वर्ष 2012-2013 में थरूहट अन्तर्गत बगहा दो प्रखण्ड के चैतीस, रामनगर प्रखण्ड के 17 और गौनाहा प्रखण्ड के 24 विद्यालयों में वाॅली बाॅल के लिए काॅस्को बाल 4, नेट 1, फुटबाॅल के लिए कीट बैग 1, काॅस्को बाॅल 10, बैडमिन्टन के लिए रैकेट 4 स्टल काॅक6, नेट 1,क्रिकेट के लिए बैट 4,बैटिंग पैड 3, गलफ्स 3, डयुस बाॅल 6, हैल्मेट 3 कीपींग पैड-गलफ्स 1, कीट बैग1, स्टम्पस 6 बैल्स 4, एबडोमन गार्ड 3, टेनीस बाॅल 6, थाई पैड3, एल्बो गार्ड 3, कैरम बोर्ड 2, शतरंज 4, शॅट पुट 2, जैवलिन 2, हाॅकी के लिए हाॅकी स्टीक 22 हाॅकी बाॅॅल 6 और एक नेट सामग्री का कीट वितरण रविवार को जिला पदाधिकारी श्रीधर सी ने किया। इस बाबत संत जेवियर्स स्कूल रमपुरवा गौनाहा में आयोजित एक कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया और उसके दौरान 57 गाँव के 820 बच्चों के बीच जिला पदाधिकारी ने कहा कि इलाके के 84.26 प्रतिशत बच्चों के बीच खेलकूद का कीट वितरीत किया जा रहा है, ताकि बच्चे शिक्षा के अलावे खेलकूद के माध्यम से दुनिया में देश का नाम रौशन कर सके। गौनाहा में डीएम ने कम्पूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा और कहा कि जिला में अव्वल आने वाले को लैपटाॅप देकर सम्मानित करेंगें। इतना ही नहीं जिला के सभी स्कूलों में कम्प्युटर शिक्षा लागू किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह मे ंविद्यालय की छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम में फादर डाॅनल्ड मिरांडा, धर्मेश प्रसाद वर्मा(पूर्व सांसद) एसडीओ महमूद आलम, बीडीओ महम्मद हस्जाम, अंचलाधिकारी पूर्णेन्दू वर्मा, बीइओ विनय कुंमार वर्मा, प्रमुख कसीना खातून के अलावे अन्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: