दहशत का माहोल पैदा करने वाले गिरफतार-
दिनाॅक 21.02.2013 केा फरियादी सुरेन्द्र मिश्राा पिता मुरलीधर मिश्रा निवासी सिद्वेष्वर मंदिर के पीछे छतरपुर मे सिटी कोतवाली छतरपुर मे रिर्पोट दर्ज करायी थी कि षाम करीब 19ः45 वजे अज्ञात 8-9 नफर लडके कट्टा रोड व तलवार लिये आऐ रास्ते से ईटे उठाकर फरियादी ेके चेनल गेट पर मारने लगे इसने मना किया तो उन्होने उसकी मारपीट की जिससे उसके वाये हाथ के अंगूठे व सीने मे चोट लगी एवं सामने रखी मारुति वेन को छतिग्रस्त कर भाग गये। रिर्पोट पर केातवाली छतरपुर मे अप0 क्र0 68/13 धारा 147, 148, 149, 294, 506 बी, 323, 323, 451, 427, ता.हि कायम कर विेवेचना मे लिया गया। दौरान विवेेचना पाया गया कि फरियादी सुरेन्द्र मिश्रा घटना के पूर्व आरोपी राषू सिह की अवैध रेत खदान पर पहुचा था एवं खनिज अधिकारी के द्वारा राषू सि हके विरुद्व खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी थी, इसी रंजिस केा लेकर दिनाक 21.02.13 को राषू सिह अपने साथियेा बावी महाजन, सचिन मिश्रा, डिक्की सिह, आकाष ठाकुर, लकी सेानकिया, रिन्कू रैेकवार, विक्की विल्थरे, के साथ मिलकर घटना घटित कर दहषत का माहोल पैदा किया।मामले के आरोपी राषू सिह उर्फ अवधेष प्रताप सिह पिता पूरन सिह चैहान , सचिन उर्फ सच्चू उर्फ अवधेष मिश्रा पिता भगवत प्रसाद मिश्रा, उम्र 17 वर्ष, बाबी उर्फ अनुराग महाजन पिता विनोद महाजन उम्र 19 वर्ष, रिन्कू उर्फ भूपेन्द्र रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र 16 वर्ष निवासी छतरपुर से घटना मे प्रयुक्त कट्टा, तलवारे, डण्डा, मेाटर साइकिले जप्त कर गिरफतार किया जाकर न्यायलय पेस किया गया। शेष आरेापी कि तलास जारी है।
- राष्ट्रीय युवा संगठन ने की भ्रष्टाचार के विरोध में संकल्प रैली व आम सभा में उमड़े ग्रामीण
बिजावर// देश का हर नागरिक आज भ्रष्टाचार से परेशान है, देश में हर रोज घोटाले हो रहे हैं, और कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के लिए जवाबदेह नहीं है. इसी जवाबदेही को तय करने के लिए राष्ट्रीय युवा संगठन मध्य प्रदेश द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आज संकल्प रैली व आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संगठन के युवा साथिओं सहित बिजावर क्षेत्र के कई गाँवों के सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सैकड़ों युवाओ ने भ्रष्टाचार करेंगे नहीं भ्रष्टाचार सहेगे नहीं, जागे युवा हुए तैयार अब न सहेंगे भ्रष्टाचार आदि नारे के साथ पंखा स्कूल से बिजावर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक रैली निकली, रैली बस स्टैंड पहुच कर रैली जनसभा में तब्दील हो गई, जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ट गांधीजन, पत्रकार व साहित्यकार कुमार प्रशांत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजावर में युवाओ के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार खिलाफ लड़ाई किसी एक की नहीं है, इससे परेशान सब हैं इसलिए इस लड़ाई में सभी को आगे होना पड़ेगा, इस लड़ाई का इंजन युवा होगा पर सबके जुड़े बिना इससे पार पाना संभव नहीं है.|
कुमार प्रशांत ने गांधी के लोकनीति के विचार को रखते हुए कहा कि इस लड़ाई में जुड़कर एक नए तरह की राजनीतिक व्यवस्था कड़ी करनी पड़ेगी जिसमे प्रतिनिधि वापसी का अधिकार मतदाता के पास हो, जब तक पार्टी का उम्मीदवार जीतता रहेगा उसकी प्रतिबद्धता पार्टी के लिए होगी लेकिन अगर लोग अपना उम्मीदवार जीता कर विधानसभा या संसद में भेजते हैं तो लोगों के लिए जवाबदेह रहेगा इसलिए इस तरह के परिवर्तन के लिए संगठन के इस प्रयास को आप सब आगे ले जाइये और पूरे संकल्प और समर्पण के साथ जुड़िये. इस रैली के पश्चात् आम सभा को उडीसा से राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य विश्वजीत राय ने वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था को कोसते हुए माटी के लिए पार्टी छोड़ने का आव्हान किया| वर्धा महाराष्ट्र से प्रशांत नागोसे ने देश की आजादियाँ है तुम्हे बुला रही... क्रांति गीत के माध्यम से अपनी बात रखी, अनूपपुर से आये के. ध्रुव भारत स्वभिमान की सुधा पौराणिक, साहित्यकार रजनी सक्सेना, हाजी अब्दुल सलाम, गायत्री परिवार के हीरा लाल विशकर्मा, भूपेश भूषण, हनीफ मुहम्मद व महेंद्र तिवारी ने भी जन सभा को संबोधित किया| कार्यक्रम की भूमिका व मंच का संचालन संगठन के प्रांतीय संयोजक अमित भटनागर ने किया| आभार प्रदर्शन बिजावर के वरिष्ट अधिवक्ता एम. एस. खरे व राष्ट्रीय युवा संगठन के बिजावर विकास खंड के संयोजक प्रेमलाल यादव ने किया क्रायक्रम में लक्ष्मीनारायण शर्मा, राधा अहिरवार, गीता साहू, उमेश रैकवार,ममता, अनीता, महादेव दुवे आदि ने सक्रीय सहभागिता निभाई|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें