2012 के नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 मार्च 2013

2012 के नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान.


 2012 के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमर' को सर्वोत्तम फिल्म घोषित किया गया। इसी फिल्म में ऐथलीट से डकैत बने तोमर के किरदार को निभाने वाले इरफान खान ने सर्वोत्तम अभिनेता का खिताब मराठी फिल्म 'अनुमति' के अभिनेता विक्रम गोखले के साथ साझा किया। उषा जाधव को मराठी फिल्म 'धाग' में साधारण हाउस वाइफ की दमदार भूमिका निभाने के लिए  सर्वोत्तम अभिनेत्री घोषित किया गया, जबकि इस फिल्म के डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल को सवोत्तम निर्देशक घोषित किया गया।

इस साल पुरस्कारों की महत्वपूर्ण श्रेणियों में बॉलिवुड फिल्मों के साथ मलयालम और मराठी फिल्में छाई रहीं। चटगांव विद्रोह पर आधारित वेदव्रत पेन की पहली हिंदी फिल्म 'चटगांव' ने बेस्ट फर्स्ट फिल्म के लिए सिद्धार्थ शिवा की मलयालम फिल्म '101 चोडियांगल' के साथ इंदिरा गांधी अवॉर्ड साझा किया।

'विकी डोनर' और डायरेक्टर अनवर रशीद की मलयालम फिल्म 'उस्ताद होटल' को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म घोषित किया गया। 'विकी डोनर' में दमदार ऐक्टिंग के लिए अन्नू कपूर और डॉली अहलूवालिया ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। डॉली ने यह अवॉर्ड मलयालम फिल्म 'तानीचल्ला नजान' के लिए कल्पना के साथ साझा किया।

डायरेक्टर सुजॉय घोष को विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'कहानी' के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीन प्ले राइटर घोषित किया गया, जबकि 'ओ माई गॉड' को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले के लिए पुरस्कृत किया गया। भावेश मंडालिया और उमेश शुक्ला इसके स्क्रीन प्ले राइटर हैं। नम्रता राव संपादित फिल्म 'कहानी' को साल की सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म घोषित किया गया।

'चटगांव' फिल्म के 'बोलो ना' गीत के लिए प्रसून जोशी को सर्वश्रेष्ठ गीतकार जबकि शंकर महादेवन को बेस्ट सिंगर घोषित किया गया। मराठी फिल्म 'संहिता' के गीत 'पलकें ना मुंदूं' के लिए आरती अंकलेकर टिकेकर को बेस्ट गायिका घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: