स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम का पुतला फूंका
स्थानीय शहर के सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर और बीसीएम रीना मोदी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने के विरूद्ध जद यु के छात्र संगठन ने आज शनिवार को अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर दोनो कर्मियों का पुतला जलाया। उसके बाद उन लोगों ने सरकार को बदनाम करने वाले अस्पताल के दोनो कर्मियों के विरूद्ध नारे बाजी भी। आशा फैसिलिटेटर की बहाली में भारी अनियमितता की सूचना की पुष्टि के बाद सिविल सर्जन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस आशय की जानकारी सभी आला आफिसरों को दी गयी थी अलबत्ता किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। छात्र संगठन के लोगो ने कहा कि यदि सारे सबूत उपर्युक्त कर्मियों के विरूद्ध है, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने से अधिकारी कतराते हैं क्यों। क्या इससे सुशासन की सरकार की बदनामी नहीं हो रही, यदि ऐसा हो रहा है तो यह सरकार को बदनाम करने की साजीश है जिसका विरोध करना हमार फर्ज है । यदि भ्रष्ट कर्मियांे क विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा। कार्यक्रम में शाहनवाज रिजवान, जावेद अख्तर, कुमार गौतम, गुडडू, राजू साह, चन्दन कुमार, सुरेन्द्र यादव, सुमित कुमार यादव, सेराज, गोलू, मुन्ना दूबे, मुमताज खान, अब्दुल हमीद, प्रेमराज और छोटू कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
शहीद दिवस पर निकाली प्रभातफेरी
शहर के शिवगंज स्थित आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी 23 मार्च 2013 की सुबह शहीद मार्च(प्रभातफेरी) निकाला, जिसे एसएसबी के उप सेनानायक अशोक कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हालाकि इस मुबारक मौके पर बिहार के गौरवशाली इतिहास की चर्चा अध्यापक और छात्रों ने की। एमएलए और अनुमण्डल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने साईकिल यात्रा कर व्यर्थ के व्यय से बचने का संकल्प भी समृद्धशाली बिहार के लिए लिया।
(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें