मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हथियार बंद चार लोगों ने दो सगी बहनों को उनके मां-बाप के सामने ही हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चार हथियार बंद लोगों ने करैरा थाना क्षेत्र के रामनगर गददाई में एक कुशवाहा परिवार पर धावा बोला और परिजनों के सामने ही दो बहनों (उम्र 18 व 19 वर्ष) को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं, परिजनों से मारपीट की।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने करैरा थाने में बेटियों से दुष्कर्म की शिकायत की, मगर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। बाद में चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो पुलिस को मजबूरन दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करना पड़ा। करैरा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर.एस. सोलंकी ने बताया है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर राजेश रावत, जितेंद्र, कुलदीप व महिपाल के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें