प्रतापगढ़ के कुंडा में हिंसा के दौरान मौत का शिकार हुए सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद ने शुरुआती ना-नुकर के बाद आखिरकार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि परवीन ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सोमवार की शाम को आकर अपनी नियुक्ति स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि परवीन फिलहाल डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं और आगे उनकी तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुंडा के सीओ जियाउल हक की हत्या के बाद देवरिया स्थित उनके (सीओ) गांव गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी परवीन को नौकरी देने की घोषणा की थी। शासन ने परवीन को ओएसडी और जियाउल के भाई सोहराब को आरक्षी वेलफेयर के पद की नौकरी देने की बात कही तो परवीन ने कहा था कि उन्हें डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के अलावा कोई और पद स्वीकार नहीं है। बाद में यह पता चलने पर कि डीएसपी के पद पर नियुक्ति लोक सेवा आयोग से ही हो सकती है, परवीन ओएसडी पद पर कार्य करने को तैयार हो गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें