बिहार में बिजली दरों में 7 फीसदी बढ़ोतरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 मार्च 2013

बिहार में बिजली दरों में 7 फीसदी बढ़ोतरी


 बढ़ती महंगाई के बीच बिहार सरकार ने बिजली की दर में इजाफा कर यहां के लोगों को आने वाली गर्मी के पहले ही रूला दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बिजली दरों में प्रति यूनिट करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी। बढ़ी हुई दर एक अप्रैल से लागू होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष यू़ एऩ पंजियार ने बताया कि बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने घरेलू, व्यावसायिक और अन्य वर्ग के करीब 34 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में औसतन 56 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की थी परंतु इसे औसतन 6़ 9 प्रतिशत वृद्घि को ही मंजूरी दी गई है। इससे बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को करीब 241 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। 

उन्होंने बताया कि सभी वर्गो में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है। घरेलू आपूर्ति वर्ग में प्रतिमाह एक से 100 यूनिट बिजली का उपभोग करने वालों को अब 2़ 85 रुपये देना होगा जबकि 101 से 200 यूनिट खपत करने वालों को प्रति यूनिट 3़ 20 रुपये के स्थान पर 3़ 50 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह 201 से 300 यूनिट वर्ग वालों को 4़ 20 रुपये और 300 से अधिक उपभोग करने वालों को 5़ 30 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह अन्य वर्गो में भी बिजली दर में बढ़ोतरी की गई है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य में विद्युत आपूर्ति के सुधार का आश्वासन दे रहे हैं। इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने बिजली दरों में हुई वृद्घि की निन्दा करते हुए इस बढ़ी दर को वापस लेने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: