उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गुरुवार को कथित रूप से शादी से मना करने पर एक युवती को उसकी ही बिरादरी के युवक ने जलाकर मारने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना जिले के मूढापांडे थाना क्षेत्र के सहजना गांव की है, जहां 21 वर्षीय युवती सुबह दूध लेने के लिए घर से निकली तभी रास्ते में इरफान नाम के युवक ने अपने तीन साथियों के साथ उसे उठाकर गांव के बाहर एक घर में ले गया और मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी और फिर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय थाना प्रभारी राकेश बाबू यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना के बाद तत्काल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह करीब चालीस फीसदी झुलसी है। पीड़िता का कहना है कि इरफान पिछले कुछ समय से लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था और उसके मना करने पर उसने ये कदम उठाया।उन्होंने कहा कि इरफान और तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें