मध्यान्ह भोजन योजना से बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित
खंडवा (03 अप्रैल) - मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक नियमित रूप से जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के कुल 1 लाख 96 हजार 117 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 958 महिला स्व-सहायता समूहों को संलग्न किया गया है। बच्चों को ताजा भोजन नियमित रूप से प्रदाय किया जा रहा है। वर्ष 2012 में योजना अंतर्गत 2378 अंत्योदय कार्डधारी निराश्रित व्यक्तियों का भी चयन किया गया है एवं बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन से संलग्न किया गया है। शाला स्तर पर प्रतिदिन माताओं के द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण किया जा रहा है। इस योजना से 4436 महिला रसोईयों को शालाओं से संलग्न कर रोजगार दिया गया है तथा समय-समय पर प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण किया जाता है।
योजनांतर्गत प्रतिवर्ष लगभग 14 करोड़ 10 लाख 25 हजार रूपये का उपयोग कर 1 लाख 96 हजार 117 छात्र-छात्राओं को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे गरीब छात्र-छात्राओं को प्रोटीनयुक्त भोजन प्रदाय कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है।
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित
खंडवा (03 अप्रैल) - एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडवा शहरी के नीलकण्डेश्वर वार्ड 4 में आँगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 19 अवस्थी चैक में कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति की जानी है। जिसके लिये पात्र महिला अभ्यर्थियों से 10 अप्रैल, 2013 तक आवेदन आमंत्रित किये गयेे हैं। नियम, शर्ते, नियुक्ति हेतु अर्हतायें एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडवा शहरी लाल चैकी खंडवा में कार्यालयीन समय में देखे जा सकते हैं।
कर्मठता से बनी नई डगर: दसियों बाद नहरों में पहुँचा पानी
खंडवा (03 अप्रैल) -सिंचाई विभाग की कर्मठता से जिले में सिंचाई की नई डगर बनी है। पिछले 2 वर्षों से विभाग द्वारा नहरांे की उचित रखरखाव, सिंचाई से पूर्व नहरों की साफ-सफाई, पानी के उचित प्रबंधन, जल उपभोक्ता संथाओं के सक्रिय योगदान द्वारा लगभग सिंचाई के उतने ही संसाधनों से खंडवा जिले में कृषकों को रबी फसल हेतु रूपांकित क्षमता 12254 हेक्टर के विरूद्ध 14197 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध कराई गई है। जो कि जिले के लिये एक रिकार्ड एवं महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.के.गुप्ता ने बताया है कि इस वर्ष भगवन्त सागर (सुक्ता) की नहरों द्वारा सिलोदा ग्राम में लगभग 22 वर्ष बाद एं सिरपुर, बोरगाँवखुर्द एवं हड्डी कारखाने के पास नहर में लगभग 10 वर्ष बाद पानी पहुँचाकर विभाग द्वारा जल उपभोक्ता संथाओं के सहयोग से क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई हेतु पानी पहुँचाया जाकर जिले के रबी उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।
जल संसाधन संभाग के अंतर्गत खंडवा जिले में एक वृहद परियोजना भगवन्त सागर (सुक्ता) एवं 47 पूर्ण योजनाएँ एवं 3 निर्माणाधीन योजनाओं से कुल रूपांकित सिंचाई क्षमता 21023 हेक्टर निर्मित की गई है। पूर्व के वर्षों में इन योजनाओं से औसतन 6200 हेक्टर सिंचाई होती रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें