नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 अप्रैल 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)


भादवामाता में नवरात्रि मेला आज से होगा शुरू, कलेक्टर श्री नरवाल करेगें घट स्थापना

नीमच 10 अप्रेैल 2013,  आरेाग्य स्थल भादवामाता में आज 11 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है।मेले में न केवल नीमच जिला बल्कि प्रदेश एंव देश के विभिन्न स्थानों से बडी संख्या में श्रृद्धालु माॅ भादवामाता के दर्शन करने आते है। भादवामाता संस्थान एंव ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पांण्डाल लगाया गया है। सुविधाजनक दर्शन के लिए महिला एंव पुरूषों के लिए पृथक-पृथक बैरिकेटिंग्स लगाए जाकर प्रवेश एंव निकासी की व्यवस्था की गई है। पेयजल व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टेंकरों  के अलावा आठ स्थानों पर प्याउ भी लगाई जा रही है।  साफ-सफाई के लिए भी पृथक से अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किए गए है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त पुलिस बल एंव होमगार्ड स्वंय सेवकों को लगाया गया है। मेले में श्रृद्धालुओं को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनक्षैत्र संचालित किया गया है। वहीं स्नान के लिए भी स्नानागृह की व्यवस्था की गई है। श्रृद्धालुओं के मनोरंजन के लए आकर्षक रंगा-रंग सास्कृतिक कार्यक्रम एंव कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया हैं । सम्पूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है। मेले में वाहन पार्किगं की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। 
      
कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल  एंव संस्थान समिति के सदस्यगण आज प्रातः 11 बजे भादवामाता में घटस्थापना करेगें। मेले में आकर्षण का केन्द्र महाअष्टमी हवन 18 अप्रैल को रात्रि 10.30 से होगा। पूर्णाहुती के बाद महा आरती होगी। साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। मेले में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार श्री शत्रुघन त्रिवेदी को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है । भादवामाता संस्थान के सचिव श्री अनिल पटवा ने संस्थान समिति सदस्यों,श्रृद्धालुओं को घट स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया है । साथ ही अधिकाधिक संख्या में मेले में पधार कर माॅ भादवामाता के दर्शन लाभ लेने का आव्हान किया है। 
     
शस्य श्यामल मालवा के पुण्यअचंल में आरोग्य तीर्थ स्थल भादवामाता में माॅ भगवती का चमत्कारी स्थान है। जहां स्थित बावडी के जल का सेवन एंव स्नान करने, एंव माॅ भगवती के दर्शन कर भभूत का सेवन करने से अनेकों प्रकार के शारिरीक रोगों से मुक्ति मिलती है। श्रृद्धालुओं के लिए यहां लगभग 15 धर्मशालाओं की व्यवस्था है। मास्टर प्लान के तहत आकर्षक बगीचा का निर्माण भी किया गया है। टंकी परिसर के आस-पास से अतिक्रमण हटवाकर सडकों का चैडीकरण ,डिवायडर निर्माण एंव पेवरब्लॅाक इन्टरलाकिंग की भी गई है। महिला एंव पुरूषों के लिए पृथक-पृथक चालीस-चालीस स्नानागृह का निर्माण भी किया गया है। भादवामाता पहुंचने के लिए नीमच,मंदसौर, इन्दौर,भोपाल,उज्जैन, रतलाम,चित्तौडगढ,आदि विभिन्न स्थलों से आने-जाने के लिए नीमच तक रेल एंव पर्याप्त यात्री बसें भी उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: