खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)


मंत्री विजय शाह ने गुड़ी पड़वा पर दी शुभकामनाएँ

खंडवा (10 अप्रैल) - आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। श्री शाह ने हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ पर जिलेवासियों के सुख, समृद्धि और प्रगति की मंगलकामनाएँ की हैं।

स्वाईन फ्लू से न डरें:- कलेक्टर

खंडवा (10 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने जन सामान्य से अपील की है कि स्वाईन फ्लू से न डरें। स्वाईन फ्लू के मुख्य लक्षण गले में खराश, नाक बहना, खांसी, बुखार आना, गले में दर्द तथा कुछ फँसा हुआ महसूस होना, जोड़ों में सूजन एवं सांस लेने में तकलीफ, उल्टी होना है। इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जिला चिकित्सालय में जांच व उपचार कराने और सात दिनों तक घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। बिना डाॅक्टर की सलाह से कोई दवा न ली जावें। ऐसे व्यक्ति जो स्वाईन फ्लू से प्रभावित हो उनके सम्पर्क में आने पर लक्षण दिखाई देने पर मुंह को रूमाल या मास्क से ढाँक ले, साफ पानी या पेय पदार्थ भरपुर मात्रा में लेवे, अनावश्यक किसी से हाथ न मिलावें, हाथ मिलाने के पश्चात् हाथ साबुन से धोवें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें आदि सावधानियाँ रखे।

निजी नलकूप खनन के लिये एस.डी.एम. अधिकृत

खंडवा (10 अप्रैल) - बेहत अनिवार्य परिस्थितियों में निजी नलकूप खनन की स्वीकृति हेतु जिले के सभी एस.डी.एम. को उनके संबंधित क्षेत्र के लिये अधिकृत किया गया है। यह स्वीकृति संबंधित सहायक यंत्री पी.एच.ई. विभाग की अनुशंसा पर प्रदाय की जायेगी।

बेसलाईन सर्वे प्रशिक्षण 18 अप्रैल को

खंडवा (10 अप्रैल) - उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 एवं लोकसभा आम चुनाव 2014 को दृष्टिगत रखते हुये मतदाताओं को निर्वाचन के संबंध में ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणाएँ एवं वास्तविकता ज्ञात करने के लिये खंडवा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के 10-10 मतदान केन्द्रों का चयन कर बेसलाईन सर्वे किया जाना है। जिनमें 5 ग्रामीण क्षेत्र एवं 5 शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र होंगे। उक्त सर्वे हेतु मास्टर ट्रेनर द्वारा संबंधित बी.एल.ओ. एवं सर्वे हेतु नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण जिला स्तर पर 18 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: