पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 अप्रैल 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)


कलेक्टर श्री सिंह ने दी सभी को राम जन्मोत्सव की बधाई, पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं-कलेक्टर 

पन्ना 10 अपै्रल 13/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में श्री राम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी, व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के लोग शांतप्रिय है सभी पर्व यहां बडी ही धूमधाम तथा सौहार्द के वातावरण में मनाए जाते हैं। इसी प्रकार राम जन्मोत्सव एवं राम नवमी का पर्व शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने राम जन्मोत्सव समिति को बताया कि इस वर्ष 30 हजार रूपये राम जन्मोत्सव मनाने के लिए दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि श्री राम जानकी मंदिर में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रामायण का नवाह पाठ आयोजित किया जाएगा। इस पाठ का समापन हवन पूजन 19 अप्रैल को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 12 बजे श्री भगवान राम जी का जन्मोत्सव एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। श्री भगवान जी की छठी का कार्यक्रम 24 अप्रैल को आयोजित होगा। 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर की पुताई का कार्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जन्मोत्सव आयोजन से पूर्व कराने के साथ मंदिर प्रांगण में बेरीकेटिंग लगाने की व्यवस्था वन मण्डलाधिकारी के सहयोग से करेंगे। मंदिर साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई है। कार्यक्रम के दौरान पेयजल के लिए 2 टैंकरों की व्यवस्था के साथ 6 मटके, 4 गिलासों और 2 जगों की व्यवस्था की जाएगी। पानी पिलाने के लिए नगरपालिका द्वारा दो कर्मचारियों को तैनात किए जाएंगे। श्री राम जन्मोत्सव की वीडियो ग्राफी की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कराई जाएगी। कार्यक्रम के लिए माईक, पंडाल, बैंड बाजे आदि की व्यवस्था तहसीलदार पन्ना द्वारा की जाएगी। 

राम जन्मोत्सव के आयोजन पर 19 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं यातायात थाना प्रभारी की होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना द्वारा अस्थाई डिस्पेन्सरी की व्यवस्था मंदिर परिसर में करने के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में चिकित्सा दल एवं आवश्यक दवाओं के साथ एम्बुलेन्स तैयार रखी जाएगी। प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर समिति के लोगों द्वारा महिलाओं एवं पुरूषों के पृथक-पृथक स्टाल लगाकर की जाएगी। प्रसाद एवं पेयजल की गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना की होगी। विद्युत प्रदाय व्यवस्था विद्युत मण्डल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम आयोजन मंदिर परिसर एवं जुलूस आदि के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यिूटी लगाई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर झण्डे, बेनर न लगने पाए इसकी व्यवस्था नगरपालिका एवं पुलिस विभाग की होगी। सम्पन्न हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, मंदिरों के मुसद्दी तथा समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे। 

प्रदेश में बालक खिलाडी टेलेन्ट सर्च चयन प्रारंभ

पन्ना 10 अपै्रल 13/मध्य प्रदेश राज्य पुरूष एकेडमी ग्वालियर में बालक खिलाडियों का टेलेन्ट सर्च 2013-14 की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी एन.एन. शर्मा ने बताया है कि खिलाडियों की अंतिम चयन प्रक्रिया 12-13 अप्रैल को खेल परिसर ग्वालियर कम्पू में की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया में एक जुलाई 2013 को खिलाडी बालक की उम्र 16 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। जिले के प्रतिभाशाली बालक खिलाडी इसमें भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं। 

प्रत्येक कार्य दिवस खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें, प्रत्येक दिन 8 घण्टे संचालित की जाएंगी दुकानें

पन्ना 10 अपै्रल 13/अपर कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन द्वारा संकल्प 2010 की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानें प्रत्येक कार्य दिवस को नियमित रूप से निर्धारित समय में खुली रहेंगी। पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव में प्रथम चरण में व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। जहां उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए उपयुक्त भवन नही है वहां ग्राम पंचायत भवन में दुकानें स्थापित कराई जाए। यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि 3 किलो मीटर की परिधि में दुकान न होने पर दूसरी उचित मूल्य की दुकान खोली जाए। 

जिन ग्राम पंचायतों में 200 से कम राशन कार्डधारी हों वहां दो ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक दुकान खोली जाए। वही संयुक्त वन प्रबंधन समितियों द्वारा दुकानों के खोले जाने के लिए 200 कार्डो का बंधन नही रहेगा। उचित मूल्य दुकानों के लिए आवंटन जिला मुख्यालय पर जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में एक सहकारी सोसायटी को एक से अधिक उचित मूल्य संचालित करने के लिए आवंटन नही किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानें प्रातः 9 बजे से अपरांह एक बजे तक तथा अपरांह 3 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जाएंगी। रविवार को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवस को न्यूनतम 8 घण्टे दुकानें खोली जाएगी। दुकानों का सतत निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

उपचार तथा दवा वितरण व्यवस्था बेहतर करें-कलेक्टर

पन्ना 10 अपै्रल 13/कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डो में उपचार के लिए भर्ती रोगियों से उपचार तथा दवा वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ड्यिूटी पर तैनात डाक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन किया। कलेक्टर ने कहा कि मौसम में परिवर्तन के कारण संक्रामक रोगों से पीडित रोगियों की संख्या बढ रही है। अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। उपचार व्यवस्था के साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देें। अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक रोगी को तत्परता से उपचार सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने दीनदयाल उपचार योजना से लाभान्वित रोगियों, सरदार पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना, टीकाकरण निःशुल्क जांच, अग्नि दुर्घटना से पीडितों के उपचार की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह उनके साथ रहे। 

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर 

पन्ना 10 अपै्रल 13/आदिम जाति कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के तहत निर्माणाधीन दो कार्यो का कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने निरीक्षण किया। निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करें। समय पर कार्य पूरा न होने पर उसकी लागत बढ जाती है। आवंटित राशि का भी सही उपयोग नही हो पाता है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। छात्रावास परिसर में अन्य कई छात्रावास स्थित है इस पूरे परिसर का संयुक्त रूप से विकास करें। इसमें अच्छी सडक, खेल के मैदान, पुस्तकालय जैसी सुविधाओं का विकास करें। इससे छात्रावासी बच्चों को लाभ होगा। 

मौके पर उपस्थित पीआईयू के इन्जीनियर पवन नायक ने बताया कि छात्रावास भवन में दो मंजिलों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कुल 48 कमरे, किचन तथा अन्य कमरे हैं। छात्रावास में अधीक्षक के लिए भी आवास है। निर्माण कार्य की कुल लागत एक करोड 34 लाख रूपये है। निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने निर्माणाधीन माडल स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में उचित गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करें। निर्माण कार्य के लिए तय की गई समय सीमा में इसे अनिवार्य रूप से पूरा करें। खेती के कार्य के कारण मजदूरों की कुछ कमी है। लेकिन 10-15 दिनों में खेती में मजदूरों की मांग घट जाएगी। तब अतिरिक्त मजदूर लगाकर तेजी से कार्य पूरा कराएं। मौके पर उपस्थित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य का दुबारा टेण्डर होने के कारण कुछ बिलम्ब हुआ है। सितंबर माह तक कार्य पूरा हो जाएगा। निरीक्षण के समय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एस.एस. मरकाम तथा संबंधित निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

खनिज विभाग में हुआ 166 प्रतिशत अधिक राजस्व संकलित

पन्ना 10 अपै्रल 13/शासन द्वारा खनिज विभाग पन्ना के लिए वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 166 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल हुई है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि जिले के लिए 9 करोड एक लाख रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। गत 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में जिले को 15 करोड 10 लाख 96 हजार रूपये का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ है। इसकी कुल राशि गत वर्ष की तुलना में 6 करोड 9 लाख 96 हजार रूपये अधिक है। 

उन्होंने बताया कि कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। राजस्व पुलिस तथा खनिज विभाग द्वारा समन्वय बनाकर कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज परिवहन के 135 प्रकरण दर्ज किए गए। इनसे जुर्माने के रूप में 29 लाख 56 हजार 866 रूपये की वसूली की गई है। अवैध उत्खनन के दर्ज 8 प्रकरणों में 3 करोड 38 लाख 85 हजार 320 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। खनिजों के अवैध भण्डारण के 22 प्रकरण दर्ज किए गए हैं इन प्रकरणों में 15 करोड 23 लाख 63 हजार रूपये का अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार गौण खजिनों की खदानों की स्वीकृति के लिए तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: