बिजली कटौती से मुक्त जिला बनेगा बालाघाट, लघु उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन
म.प्र. सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली देने का संकल्प किया गया है। इसके लिए अटल ज्योति अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली 13 अप्रैल को बालाघाट में इस अभियान का शुभारंभ करेंगें। इस अभियान के प्रारंभ होते ही बालाघाट जिला बिजली कटौती से मुक्त जिला बन जायेगा और घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट के कार्यपालन यंत्री श्री विवेक देशकर ने इस संबंध में बताया कि अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले के 1141 ग्राम लाभांवित होंगें। जिले के 12 हजार 808 स्थाई कृषि पंप उपभोक्ताओं को आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। इस योजना में 2 लाख 60 हजार 656 निम्न दाब उपभोक्ता एवं 42 उच्चदाब उपभोक्ता लाभांवित होंगें। 24 घंटे सतत बिजली मिलने से जिले के लघु एवं ग्रामीण उद्योगों को लाभ मिलेगा और युवाओं को नये उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी। स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, संचार केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो को 24 घंटे सतत बिजली मिलने लगेगी।
अटल ज्योति अभियान के लिए बालाघाट जिले में निम्न दाब की 445 किलोमीटर लंबाई की लाईनों का केबलीकरण किया गया है तथा 11 के.व्ही. की 508 किलोमीटर लाईनों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में 25 के.व्ही.ए. के 430 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये है। श्री देशकर ने बताया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिए जिले में फीडर विभक्तिकरण का कार्य किया गया है। इस कार्य पर 58 करोड़ 62 लाख रु. की राशि खर्च की गई है। अब तक 11 के.व्ही. के 31 फीडरों का विभक्तिकरण किया जा चुका है। इससे 319 ग्रामों को लाभांवित किया गया है। फीडर विभक्तिकरण से घरेलू कनेक्शनों में 3777 की वृध्दि हो गई है। फीडर विभक्तिकरण में 11 के.व्ही. की 508 किलोमीटर लंबाई की लाईन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 445 किलोमीटर लंबाई की एरियल बंच केबिल की स्थापना की गई है। फीडर विभक्तिकरण में 430 नये वितरण ट्रास्फार्मर लगाये गये है। बालाघाट जिले में 24 घंटे बिजली मिलने से युवाओं को नये उद्योग लगाने के अवसर मिलेंगें। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगें और उनकी आय में भी ईजाफा होगा। बिजली कटौती के कारण उद्योग लगाने से डरने वाले व्यक्ति भी अब बिना किसी संकोच के जिले में उद्योग लगा सकेंगें।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. तुकड़यादास वैद्य का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकड़यादास वैद्य का 11 अप्रैल को बालाघाट आगमन हो रहा है। डॉ. वैद्य 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल से गोंदिया पहुंचेंगें तथा प्रात: 11 बजे बालाघाट में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगें। 12 अप्रैल को डॉ. वैद्य दोपहर 12 बजे से बालाघाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगें तथा 13 अप्रैल को बालाघाट में मुख्यमंत्री जी द्वारा अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें। 14 अप्रैल को वे प्रात: 7.30 बजे बालाघाट में बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा अपरान्ह 3 बजे बालाघाट से उकवा के लिए प्रस्थान करेंगें और उकवा से श9ी 7 बजे बैहर के लिए प्रस्थान करेंगें। डॉ. वैद्य 15 अप्रैल को प्रात: 8 बजे बैहर से दमोह के लिए प्रस्थान करेंगें तथा वहां पर बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होने के बाद हट्टा के लिए प्रस्थान करेंगें।
5 मानसिक विकलांगों को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर
प्रदेश शासन द्वारा मानसिक एवं बहुलांग व्यक्तियों को हर माह 500 रु. की पेंशन प्रदान की जा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा का बंधन भी समाप्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने इस योजना के अंतर्गत 5 मानसिक नि:शुक्तों को 500-500 रु. की मासिक पेंशन मंजूर की है। इन हितग्राहियों को अब हर माह 500 रु. की पेंशन प्रदान की जायेगी। परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम डोंगरिया के दिनेश कुमार, पोंडी के शुभम कुमार, गोदरीटोला-रूपझर के आशीष व ग्राम उकवा की कुमारी नीलम तथा नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नं.11 की कुमारी संजना को 500 रु. मासिक की पेंशन मंजूर की गई है।
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज 10 अप्रैल को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच.एस. मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री संतोष वर्मा, बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के एस.डी.एम., डिप्टी कलेक्टर श्री कापसे एवं सभी तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे। सीमांकन के प्रकरण में एक माह से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए। शासन के निर्देशों के अनुरूप किसानों को खसरा एवं बी-01 की नकल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नि:शुल्क वितरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि बैहर, एवं परसवाड़ा तहसील में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है कि उन्हें अतिवृष्टि एवं वन्य प्राणियों से फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है। अत: ऐसे प्रकरणों का परीक्षण कर पात्र व्यक्तियों को आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत राहत राशि शीघ्र प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आगामी समय में शीघ्र ही स्कूल प्रारंभ होंगें और बच्चों को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र तैयार किये जायें।
बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा गया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन के अंतर्गत आबादी की भूमि पर रहने वाले व्यक्ति को भू-धारक का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाये। जिससे ऐसे व्यक्तियों को बैंक से आवास निर्माण के लिए ऋण दिलाया जा सके। फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण की चर्चा करतु हए कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि बालाघाट जिले में मतदाता सूची में प्रति हजार मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या आनुपातिक रूप से कम है। जिले में लगभग 50 हजार महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की आवश्यकता है। तभी महिला मतदाताओं की आनुपातिक रूप से सही हो पायेगी। इसके लिए उन्होंने आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता से सम्पर्क कर महिलाओं की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिये है। आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता से महिलाओं के नाम लेकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही करें। पटवारी को भी इस कार्य में लगाने कहा गया है।
30 मई तक किया जायेगा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेसलाइन सर्वे
चुनाव पूर्व मतदाताओं को निर्वाचन के संबंध में ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणायें एवं वास्तविकता ज्ञात करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेसलाइन सर्वे किया जा रहा है । जिले में भी इस सर्वे के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने 30 मई 2013 तक इस सर्वे को अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये है। बेसलाईन सर्वे के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के दस-दस मतदान केन्द्रों का चयन किया जावेगा। इनमें 5 ग्रामीण क्षेत्र एवं 5 शहरी क्षेत्र के होंगे । सर्वे के लिए दस मतदाताओं में से 5 पुरूष 5 महिला जिसमें से दो-दो युवा तथा शेष तीन-तीन 30 से अधिक सिटीजन मतदाता होंगे । यह चयन रेण्डम के आधार पर होगा । उक्त सर्वेक्षण के लिये आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय मध्य प्रदेश को नोडल अधिकरण बनाया गया है । उक्त कार्यों हेतु आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर इस कार्य हेतु उपलब्ध अमला बूथ लेवल आफीसर के देख-रेख में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में सर्वे का कार्य किया जावेगा ।
सर्वे कार्य में केन्द्रीय संस्थानों का भी सहयोग लिया जावेगा तथा अन्य प्रतिष्ठित गैर शासकीय संस्थाओं को उनकी उपलब्धता अनुसार समाहित करने का प्रयास किया जावेगा । इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चिन्हित सामाजिक सेवा संस्थानों एन.जी.ओ. की भी मदद ली जावेगी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई प्रश्नावली के आधार पर मतदाताओं से जानकारी एकत्रित की जावेगी । प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर उसकी तालिकायें बनायी जावेगी । उन तालिकाओं का विश्लेषण करने के उपरांत आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं का ज्ञान दृष्टिकोण, व्यवहार, धारणायें तथा वास्तविकता के बारे में विश्लेषण किया जावेगा । तदानुसार मतदाताओं को जागरूक करने तथा उन्हें प्रेरित करने हेतु कार्य योजना भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बनायी जावेगी । डाटा प्रोसेसिंग तथा रिपोर्ट: डाटा कार्य एवं स्केनिंग का ओ.वी.आर. तकनीकी से कम्प्यूटर में अंकित किया जावेगा । इस कार्य हेतु राज्य शासन की संस्था कृषक को चिन्हित किया गया है । प्रतिवेदन तैयार करने हेतु राज्य योजना आयोग के अंतर्गत स्थापित पंजीकृत सोसायटी पी.एन.पी.एस.यू. को चिन्हित किया गया है ।
01 मई से प्रारंभ होगा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में भी आगामी 01 मई से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य सावधानी के साथ पूर्ण करायें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 01 मई को एकीकृत फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा और इसी दिन से घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा। सर्वे के दौरान 01 मई से ही निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों का सुधार करने, छूटे हुए फोटो प्राप्त करने, मोबाईल नम्बर, डुप्लीकेट की जांच एवं छूटे हुए मतदाताओं के फार्म प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। यह कार्य 16 मई तक चलेगा। 6 से 11 मई तक ग्राम सभा एवं स्थानीय निकायों की बैठकों में निर्वाचक नामावली का वाचन करके नामों का सत्यापन किया जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, गलत नाम को हटाने या त्रुटि को सुधारने के लिए दावे आपत्तियां प्राप्त करने 5 से 12 मई तक राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंन्टों के साथ विशेष अभियान चलाया जायेगा। 31 मई को दावे आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा तथा 10 जून को डाटाबेस को फोटोग्राफ सहित अपडेट करने के बाद पूरक सूची तैयार की जायेगी। 15 जून को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
18 अप्रैल से प्रारंभ होगा स्कूल चले हम अभियान का प्रथम चरण, घर-घर जाकर किया जायेगा बच्चों का सर्वे
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले में भी स्कूल चले हम अभियान 2013 का प्रथम चरण आगामी 18 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर कक्षा पहली में दर्ज होने वाले बच्चों की सूची तैयार की जायेगी और उन्हें शाला मे प्रवेश दिलाया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने इस संबंध में बताया कि स्कूल चले हम अभियान के प्रथम चरण मे 18 से 23 अप्रैल तक कक्षा पहली में प्रवेश योग्य बच्चों की सूची तैयार की जायेगी। इस अवधि में घर-घर जाकर ग्राम शिक्षा पंजी को अद्यतन किया जायेगा। कक्षा पहली में प्रवेश योग्य बच्चों की सूची तैयार करने के बाद ग्राम/वार्ड प्रभारी द्वारा उसे 25 अप्रैल को जन शिक्षकों को सौप दी जायेगी। जन शिक्षक इस सूची को 30 अप्रैल को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को सौंपेंगें। श्री रहांगडाले ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश योग्य बच्चों की सूची 16 अप्रैल तक तैयार कर ली जायेगी। शाला प्रभारी द्वारा कक्षा 5 वीं की पढ़ाई पूरी करने वाले बच्चों के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पालकों से 18 से 23 अप्रैल तक सम्पर्क किया जायेगा। कक्षा 6 में प्रवेश योग्य बच्चों की सूची संकलित कर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा 25 अप्रैल को जन शिक्षक को उपलब्ध करा दी जायेगी। कक्षा पहली एवं 6 में प्रवेश योग्य बच्चों की की जानकारी 01 जून तक दर्ज करा दी जायेगी।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों, बी.ए.सी., जनशिक्षक, समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों से बच्चों की सूची प्राप्त करें और कक्षा पहली में प्रवेश लेने योग्य बच्चों को चिन्हित करें तथा कक्षा पहली एवं पांचवी में प्रवेश लेने वाले बच्चों का लक्ष्य निर्धारित करें। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शाला में प्रवेशित बच्चों की सूची तैयार करें और शाला क्ष्यागी, शाला से बाहर बच्चों की सूची तैयार कर उसे पोर्टल पर दर्ज करें। शाला में दर्ज होने वाले बच्चों को नि:शुल्क गणवेश एवं साईकिल के लिए उनके खाते ई-पेमेंट से भुगतान के लिए निदान साफ्टवेयर में जोड़े।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 12 मई को आदर्श बोध्द सामूहिक विवाह का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आगामी 12 मई को विश्व शांति जनकल्याण संस्था बालाघाट एवं नगर पालिका परिषद बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श बौध्द सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। 12 मई को बालाघाट में आयोजित किये जाने वाले इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने के इच्छुक वर-वधु के पालकों से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन करा लें। विवाह पंजीयन के लिए मो. नं. 8989850436 या 9424335743 या 7898241892 या 9407311036 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाले प्रत्येक जोड़े को 13 हजार रु. की सामग्री उपहार में दी जायेगी। सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाली संस्था को विवाह के आयोजन के लिए प्रति जोड़ा 2 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार अपनी कन्या का विवाह करा सकते है। सरपंच एवं सचिवों से कहा गया है कि विवाह करने वाले जोड़ों में वर की आयु 21 से कम तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : जनपद कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त किये जा सकते हैं आवेदन पत्र
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 01 अप्रैल 2013 से बालाघाट जिले में भी लागू हो गई है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को इस योजना के आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें। नगरीय क्षेत्रों के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने इस संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवा को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसे 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। अनुसूचित, जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं नि:शक्त व्यक्तियों को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। आवेदक को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीस संस्था, सहकारी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
श्री बैन ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऋण गारंटी शुल्क की प्रतिपूर्ति की सुविधा केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए दी जायेगी। व्यवसाय क्षेत्र के लिए यह सुविधा नहीं दी जायेगी। यदि कोई व्यक्ति अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत पूर्व से सहायता प्राप्त कर रहा है तो इस योजना में सहायता के लिए पात्र नहीं होगा। इस योजना में सहायता के लिए व्यक्ति केवल उद्योग, सेवा क्षेत्र या व्यवसाय लगाने के लिए पात्र होगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के इच्छुक युवा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत कार्यालय से तथा नगरीय क्षेत्र के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।
केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की 123 वीं बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस
भरवेली जिला बालाघाट में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 123 वीं बटालियन ने अपना स्थापना दिवस दिनांक 8 अप्रैल को भरवेली कैम्प में बड़े धुमधाम से मनाया। 8 अप्रैल को इस बटालियन की स्थापना हुई थी। देश के विभिन्न हिस्सो में बटालियन द्वारा सराहनिय कार्य करने के पश्चात पिछले 05 वर्ष से बालाघाट जिले में नक्सल विद्रोह अभियान में शामिल है। इस अवसर पर कैम्प परेड को आयोजन किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आनंद मेला का भी आयोजन किया गया। जिस में विभिन्न खेल एवं खाने के स्टॉल लगाये गये थे। मेला के अंत में खेल में विजताओ को पुरस्कार वितरण किया गया। रात्रि के समय रंगारंग प्रस्तुती के साथ बड़े खाने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आर,एस, बालापुरकर (द्वितीय अधिकारी), श्री जगबीर सिंह (मुख्य विकित्सा अधिकारी), श्री राजेश सॉखला (उप कमा.), श्री हजारी लाल (उप कमा.) अन्य अधिकरी, जवान एवं उनके परिवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें