जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/11 अप्रैल/जिला ई- गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक गत दिवस कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं लोक सेवा केन्द्रों के संचाालन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सभी विकासखंडों में लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिये 3 वर्ष का टेन्डर किया गया है। जो व्यक्ति लोक सेवा केन्द्रों का संचालन कर रहे हैं और अच्छा कार्य करते हैं तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिये 1 लाख रू. की सुरक्षा निधि जमा कराई गई है। बैठक में लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय के लिये वाहन, दूरभाष, इंटरनेट, यात्रा भत्ता, भृत्य एवं स्टेशनरी की व्यवस्था के सबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वित्तीय मामलों पर चर्चा करते हुये कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कैशबुक संधारण की समझाइस दी। उन्होंने कहा कि राशि के आहरण पश्चात उसके मिलान के लिये लिपिक की जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा टेली की ट्रेनिंग कराई जाये। साथ ही कैशबुक पर दो अधिकारियों के हस्ताक्षर कराने की बात कही गई। बैठक में फर्नीचर एवं अन्य सामग्री क्रय करने के लिये भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेके श्रीवास्तव, श्री गिरीश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री बीके पाण्डेय, प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री पीएन गंगेले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गेहूं खरीदी की सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित हों: कलेक्टर
छतरपुर/11 अप्रैल/जिले में शासन द्वारा निर्धारित किये गये 1350 रू. के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। गेहूं खरीदी में राज्य शासन द्वारा 150 रू. का बोनस भी दिया जा रहा है। गेहूं खरीदी की पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूं खरीदी केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि खरीदी केन्द्रों से गेहूं के उठाव के लिये परिवहन की व्यवस्था नियमित जारी रहे। खरीदी केन्द्रों पर अच्छी गुणवत्ता वाला ही गेंहूं खरीदा जाये। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही गेहूं खरीदने के टोकन जारी किये जायें। खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त तौल- कांटों, वारदाना, सिलाई मशीनों, धागा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। किसानों को छाया एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। किसानों को केन्द्र पर गेहूं बेचने की एसएमएस के द्वारा सूचना दी जाये। प्रतिदिन गेहूं की तुलाई करने की कोशिश करें। साथ ही शासन के नियमों के अनुसार ही गेहूं खरीदी का कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेके श्रीवास्तव एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा ने भी अपना मार्गदर्शन दिया।
निजी दूरदर्शन चैनलों की निगरानी के लिये समिति गठित
छतरपुर/11 अप्रैल/केबल नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत जिला स्तर पर कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में निजी दूरदर्शन चैनलों के लिये निगरानी समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री बहुगुणा द्वारा समिति में 07 सदस्यों को शामिल किया गया है। इन सदस्यों में पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए., जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, प्राचार्या शासकीय महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर डाॅ. स्नेहलता खरे, अर्पित समाजसेवा समिति से श्री आलोक द्विवेदी, जिला समन्वयक म0प्र0 जनअभियान परिषद् श्री सुशील बर्मन, प्राध्यापक शासकीय महाराजा महाविद्यालय डाॅ. बहादुर सिंह परमार एवं दूरदर्शन संवाददाता श्री अब्दुल रशीद खान को शामिल किया गया है। यह समिति स्थानीय केबल आॅपरेटरों द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखेगी। साथ ही यह भी देखना सुनिश्चित् करेगी कि केबल नेटवर्क अधिनियम 1995 के तहत ही स्थानीय केबलों का संचालन किया जा रहा है या नहीं। यदि केबल आॅपरेटरों द्वारा कोई आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण किया जाता है, तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही भी समिति सुनिश्चित् करेगी। केबल आॅपरेटरों को अनिवार्य प्रसारण के लिये निर्धारित किये गये चैनलों का भी प्रसारण करना होगा। चैनलों के प्रसारण के दौरान यदि सिग्नल खराब पाये जाते हैं तो उस पर भी समिति नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
ग्राम चैका में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
छतरपुर/11 अप्रैल/जिला न्यायाधीश विमल कुमार जैन के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छतरपुर द्वारा ग्राम चौका में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश ए पी राहुल द्वारा ग्रामवासियों को प्राधिकरण के माध्यम से किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता निःशुल्क प्राप्त करने एवं न्याय सेवा सदन छतरपुर द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की हर संभव सहायता करने के बारे में जानकारी दी गई। न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि न्यायालय में आवेदन देने पर पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराई जाती है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को कानूनी जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से ग्राम चैका में विधिक सेवा क्लीनिक की स्थापना की गई है। कार्यक्रम में सरपंच सुरेन्द्र सिंह परिहार एवं सचिव संतोष कुमार अहिरवार भी शामिल रहे।
तम्बाकू नियंत्रण समिति का गठन
छतरपुर/11 अप्रैल/संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। समिति तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 की धारा-5 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेगी। गठित की गई समिति में जिलाधीश को अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक को सचिव एवं कान, नाक व गला विशेषज्ञ डा. बी एम चैरसिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार समिति में वनमंडलाधिकारी, सीएमएचओ, उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला आबकारी अधिकारी, पीआरओ, सीईओ जिला पंचायत, श्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सीएमओ नगर पालिका को सदस्य मनोनीत किया गया है।
मतदाता सहायता केंद्रों से लाभ उठाने की अपील
छतरपुर/11 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 आमजन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिषा में निरन्तर प्रयासरत है। मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाईन षिकायत निवारण वेबसाइट तथा 1950 टोल फ्री नम्बर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा जिला स्तरीय षिकायत निवारण केन्द्र भी स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-241704 है। जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के मुख्यालय में मतदाता सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। इन केंद्रों के माध्यम से मतदाताओं को आसानी से वोटर लिस्ट एवं पहचान पत्र संबंधी कार्य की सुविधा मिल सकेगी। मतदाता सुविधा केन्द्र पर नाम जोड़ने के लिये फार्म व डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने तथा त्रुटि सुधार के लिये आवेदन दिये जा सकते हैं।
विधान सभा क्षेत्र का कोई भी मतदाता डुप्लीकेट कार्ड तहसील कार्यालय में स्थापित सहायता केन्द्र पर जाकर बनवा सकता हैं। एक जनवरी 2013 की स्थिति में जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह पात्र जन मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने व नवीन कार्ड प्राप्त करने हेतु फार्म नं0 6 मतदाता सुविधा केन्द्र पर प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। पुरानी कार्ड की त्रुटियों में सुधार हेतु फार्म नं0 8 भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार नाम कटवाने हेतु फार्म नं0 7 उपयोग किया जा सकता है। मतदाताओं द्वारा विधान सभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरण के लिये फार्म नं0 8 क भरकर जमा कर सकते हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने मतदाता सुविधा केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यह जरूर देखें। यदि मतदाता सूची में नाम न हो तो फार्म नं0 6 भरकर नाम जुड़वाकर मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही करें।
जिनका ईपिक कार्ड गुम हो गया है या खराब हो गया है तो आवेदन के साथ 25/-रू. का चालान शीर्ष 0070 में जमाकर डुप्लीकेट ईपिक बनवाकर प्राप्त कर सकते हैं। 48-महाराजपुर विधानसभा के लिये तहसील कार्यालय, नौगांव में मतदाता सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07685-256389 है। इसी प्रकार 49-चंदला विधानसभा के लिये तहसील कार्यालय, लवकुशनगर में ;दूरभाष क्रमांक 07687-251238द्ध 50-राजनगर विधानसभा के लिये तहसील कार्यालय, राजनगर ;दूरभाष क्रमांक 07687-251238द्ध 51-छतरपुर के लिये तहसील कार्यालय, छतरपुर ;दूरभाष क्रमांक 07682-248232द्ध 52-बिजावर के लिये तहसील कार्यालय, बिजावर ;दूरभाष क्रमांक 07608-253223द्ध एवं 53-मलहरा विधानसभा के लिये तहसील कार्यालय, बड़ामलहरा ;दूरभाष क्रमांक 07689-252325द्ध स्थापित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें