शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की आशंका बढी: राजेश
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार अपने निर्धारित मानदण्डों में बदलाव ला सकती है, तों शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के वर्तमान नियमों में बदलाव क्यों नहीं किया जा सकता। बिहार में सक्षम शिक्षक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ नहीं, माननीय मु,ख्यमंत्री बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उपर्युक्त बाते बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी संगठन टीईटी और एसटीईटी के प्रदेश अध्य़क्ष राजेश कुमार ने बताते हुए कहा कि सरकार की नियत साफ नहीं हैं। बिहार के मुख्यमंत्री राज्य के लोगो प्रति सजग नहीं है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने मंे समर्थ बेरोजगार युवाओं को नियोजन पत्र देने में असफल रही सरकार ने वेबसाईट पर जानकारी देना बन्द कर दिया है। मेधा सूची का अन्तीम प्रकाशन अभी तक नहीं हो सका है, इससे फर्जी डिग्रीधारको को एक बार फिर से शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है। इनसभी परिस्थितियों को लेकर संगठन की चम्पारण स्तरीय एक बैठक सागर पोखरा बेतिया स्थित शिवमंदिर परिसर मंे 5 अप्रील 2013 को आयोजित किया गया है।
अजगर पकड़ा गया
अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत बलुआ गोईठही गाँव मंे स्थित कब्रीस्तान में एक 10 फीट का अजगर घूमता देखा गया। ग्रामीणो ने अजगर को पकड़कर वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामचन्द्र को सूचित किया। गाँव के लोगों ने अजगर को सर्फूद्दीन मियाँ के घर सुरक्षित रखा है। मंगूराहाँ वनक्षेत्र के रेन्जर रामचन्द्र ने बताया कि उक्त पकड़े गये, अजगर को वन में पुनः छोड़ दिया जाएगा। पकड़े गये अजगर को देखने के लिए आस पास के गाँव के लोगो का हजूम उमड़ पड़ा है।
दो अवैध चिरान मशीन जब्त, कोई गिरफ्तारी नहीं
अनुमण्ड पुलिस प्रशासन ने शिकारपुर थानाक्षेत्र में पूर्व में संचालित अवैध शाॅ मिलो (चिरान मिलों) को सोमवार को पकड़ा। गौरतलब है कि वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के तहत मंगूराहाँ वनक्षेत्र से दरख्तों की अवैध कटाई पर रोक लगता नहीं दिख रहा है। सूत्र बताते है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध चिरान मिलो के माध्यम से वन तस्कर वन सामग्रियों का अवैध दोहन कर रहंे है। नरकटियागंज प्रखण्ड के नौतनवा पंचायत में अवैध चिरान मिलों की गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में शिकारपुर पुलिस कुछ करने मंे असमर्थ रहीं है। इधर युवा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने कमजोर अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ किया है। जिसका नतीजा यह निकला कि नौतनवा गाँव में चल रहे फिरियाद शेख और गुलाब शेख के अवैध चिरान मिलों को जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया गया और वहाँ रखे अवैध लकडि़यों को भी जब्त कर लिया। वनक्षेत्र पदाधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि नौतनवा में दो आरा मशीनें और दर्जनों शिशम व सखुआ के बोटा व चैपेता को जब्त किया गया है। विभागीय सूत्र बताते है कि उक्त कार्रवाई उस वक्त की गयी जब शिकारपुर थानाध्यक्ष अवकाश पर है । उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में शिकारपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक ओंकारनाथ शर्मा ने पुरूषोत्तमपुर गोपाल शरण सिंह, शिकारपुर संेे अशोक कुमार व ओमप्रकाश, मानपुर से सुभाष कुमार ंिसंह, भंगहा से अजीत कुमार सिंह, गौनाहा से किरण शंकर, सहोदरा से अवधेश कुमार, सिकटा से राजेश कुमार और मटियरिया से के.के.माँफी व पुलिसबल का पूरा सहयोग लिया। उनके साथ में वन विभाग के रेन्जर बृजकिशोर सिंह अपने दल के साथ मौजूद रहे। जब्त सामानों को शिकारपुर पुलिस ने वन विभाग को सौंप दिया। विभाग अग्रेतर कार्रवाई कर कानूनी प्रक्रिया अपनाएगा।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें