इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फैंचाइजी पुणे वॉरियर्स से कोच एलन डोनाल्ड चाहते हैं कि युवराज सिंह उनकी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलें। डोनाल्ड ने कहा कि वह युवराज के कंधों पर कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहते थे, इसलिए श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टीम की कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले संस्करण में कैंसर के कारण युवराज नहीं खेल पाए थे जबकि चौथे संस्करण में वह टीम के कप्तान रह चुके हैं।
डोनाल्ड ने कहा, "मैंने एक बार युवराज को कप्तान बनाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर मुझे लगा कि युवराज का पहला काम मैच जिताना है। हम नहीं चाहते हैं कि उनके कंधों पर कप्तानी का बोझ पड़े। वह अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।" वहीं, मैथ्यूज को कप्तान बनाने के बारे में डोनाल्ड ने कहा, "मुझे लगता है मैथ्यूज कप्तानी के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प थे। साथ ही वह पूरे संस्करण के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। अगर सब कुछ सही गया, तो हम अगले तीन साल तक यह नीति अपनाएंगे।" डोनाल्ड को हाल ही में पुणे वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें