दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित सीबीआई कालोनी में एक सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। अपने सरकारी आवास में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि वह अवसाद में चल रहा था और एक स्थानीय अस्पताल में उसका मानसिक इलाज भी चल रहा था। घटना मंगलवार दोपहर की है। मंगलवार को सीबीआई का 50वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था और कालोनी में मौजूद लोगों का कहना था कि इसी वजह से कोई आला अधिकारी सांत्वना देने तक नहीं आया।
मृतक डीएसपी का नाम करन आर्या है। पुलिस के अनुसार आर्या की पत्नी एक स्कूल में पढ़ाती हैं और मंगलवार को स्कूल ही गई हुई थी। उनके दोनों बच्चों भी स्कूल गए थे। दिन में करीब तीन बजे के करीब जब वे लौटे तो बेडरूम में आर्या को पंखे से लटका पाया। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी गई और फिर पुलिस को भी बताया गया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीएसपी सन 1993 के कमीशंड अधिकारी थे और प्रिया सिनेमा के ठीक सामने स्थित ब्लाक में रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार पिछने तीन-चार दिनों से वे कार्यालय भी नहीं जा रहे थे। इसके साथ ही विमहंस अस्पताल में उनका पिछले एक साल से इलाज चल रहा था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें