'नकद के बदले वोट' मामले में रांची की मेयर रमा खलको के खिलाफ अदालत से वारंट जारी होने के बाद से वह फरार हैं. गत आठ अप्रैल को हुए मेयर चुनाव में कथित तौर पर हुए ‘नकद के बदले वोट’ घोटाले के संदर्भ में उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
पुलिस के अनुसार खलको के खिलाफ तलाश अभियान जारी है, परन्तु अभी तक उनका अतापता नहीं मिला है. आयकर विभाग ने केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के भाई सुनील सहाय को नोटिस जारी किया है.आयकर विभाग उनसे जानना चाहता है कि रांची में कमरा नंबर 202 में जो लाखों रुपए बरामद हुए थे वह किसके हैं.
शहर के एक होटल से सात अप्रैल को 21.9 लाख रुपये बरामद हुए थे और होटल में लगे एक सीसीटीवी में खलको और अन्य को भीतर जाते देखा गया था,इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह वारंट जारी किया है. पुलिस ने खलको ,सुधीर कुमार साहू और एक स्थानीय कांग्रेस नेता निरंजन शाह के खिलाफ इस संदर्भ में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने बताया कि इनमें से साहू और शाह को गिरफ्तार कर नौ अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश कर दिया गया,लेकिन खलको अभी फरार हैं. राज्य चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार आठ अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना को अभी स्थगित रखा गया है. खलको हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं हैं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें